Last Updated:
न्यूज 18 हिंदी से एक्सक्लूसिव बातचीत में पूर्व क्रिकेटर और अभी चैंपियंस ट्रॉफी में कॉमेंट्री कर रहे सबा करीम ने कहा कि रोहित शर्मा की अगुआई में भारतीय टीम टूर्नामेंट जीत सकती है. सबा करीम ने कहा कि उन्होंने टीम…और पढ़ें
पूर्व क्रिकेटर सबा करीम का दावा, टीम इंडिया निल देगी सारी टीमों की हवा
हाइलाइट्स
- भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी जीत सकती है.
- सबा करीम ने टीम इंडिया की तीन विशेषताएं बताईं.
- भारतीय स्पिनर्स का इकॉनमी रेट बेहतरीन है.
नई दिल्ली. चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम ने जिस तरह से शुरुआत की है उससे फैंस तो खुश है साथ ही तमाम क्रिकेटर्स भारत को सबसे बेहतरीन टीम के तौर पर भी देख रहे है. खेल के तीनों डिपार्टमेंट में बॉक्स टिक करने वाली भारतीय टीम का लोहा अब दूसरे देशों के तमाम क्रिकेट पंडित भी मान रहे है . वहीं भारत के दोनों मैचों को बहुत पास से विशलेषण करने वाले एक पूर्व क्रिकेटर, सेलेक्टर और अभी कॉमेंट्री कर रहे एक भारतीय एक्सपर्ट ने बड़ी भविष्यवाणी कर दी है.
न्यूज 18 हिंदी से एक्सक्लूसिव बातचीत में पूर्व क्रिकेटर और अभी चैंपियंस ट्रॉफी में कॉमेंट्री कर रहे सबा करीम ने कहा कि रोहित शर्मा की अगुआई में भारतीय टीम टूर्नामेंट जीत सकती है. सबा करीम ने कहा कि उन्होंने टीम इंडिया में तीन ऐसी विशेषताएं देखी है जिसकी वजह से उनको इस बात के आसार दिख रहे है कि कोई दूसरी के लिए भारत को रोकना बहुत मुश्किल होगा.
1- इकॉनमी रेट
न्यूज 18 हिंदी से एक्सक्लूसिव बातचीत में पूर्व क्रिकेटर और अभी चैंपियंस ट्रॉफी में कॉमेंट्री कर रहे सबा करीम ने कहा वनडे क्रिकेट में 15 से 40 ओवर का खेल सबसे अहम होता है जहां पर मैच किस तरफ जाएगा इसकी पूरी रूपरेखा तैयार होती है. इस दौरान ज्यादातर टीमें अपने स्पिन डिपार्टमेंट के भरोसे रहती है . ऐसे में भारतीय टीम के पास बहुत बड़ा एडवांटेज है उनके स्पिनर्स जो पिछले दोनों मैचों में मैच को कंट्रोल करने में कामयाब रहे. अभी तक खेले गए दो मैचों में कुलदीप ने 4.37, रवींद्र जडेजा ने 4.81 और अक्षर पटेल ने 4.84 के इकॉनमी से गेंदबाजी की है . यानि जब विरोधी टीम के बल्लेबाजों के लिए रनगति बढ़ाने का समय होता है तब ये तिकड़ी रन रोकने में अभी तक सक्षम रही है.
2- स्ट्राइक रेट
चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक दोनों मैचों में रन चेज करके मैच जीतने वाली भारतीय ने बांग्लादेश के खिलाफ 228 रन 46.3 ओवर में बनाए और पाकिस्तान के खिलाफ 241 रन 42.3 ओवर में बनाए. यानि दोनों मैचों में भारत ने लगभग 5 की औसत से रन बनाए. इतना ही नहीं भारत के टॉप चार बल्लेबाज शुभमन गिल , रोहित विराट और श्रेयस सभी लगभग 100 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रहे है. गिल और विराट का औसत इस टूर्नामेंट में 147 और 122 का है . सबा का मानना है कि किसी भी टीम के टॉप 4 ऐसे फॉर्म में हो तो किसी भी टीम के लिए ऐसी टीम को रोकना मुस्किल होता है .
3- दुबई ‘रेट’
न्यूज 18 हिंदी से एक्सक्लूसिव बातचीत में पूर्व क्रिकेटर और अभी चैंपियंस ट्रॉफी में कॉमेंट्री कर रहे सबा करीम ने कहा कि रोहित शर्मा की अगुआई में भारतीय टीम को सारे मैच दुबई में खेलना है जिसका उनको बहुत फायदा है. भारतीय टीम पिच और परिस्थिति के हिसाब से टीम को ढाल चुकी है और वो पिच को बहुत अच्छे से समझ चुके है . इसलिए आप देखे तो पाकिस्तान के खिलाफ मैच में शमी के अनफिट होने के बावजूद भी टीम इंडिया ने पाकिस्तान को रन नहीं बनाने दिया. भारत की गेंदबाजी दुबई के पिच को सूट करती है और ये गेंदबाज बल्लेबाजी में बहुत गहराई दे रहे है जो न्यूजीलैंड को छोड़ दे तो किसी अन्य के पास नही हैं. यानि जो प्रदर्शन भारतीय टीम ने पहले दो मैच में किया है वहीं दोहराते रहे तो टीम का ट्रॉफी जीतना क्रिकेट एक्सपर्ट्स लगभग तय मान रहे है.
New Delhi,Delhi
February 26, 2025, 12:36 IST
तीन वजहों से ट्रॉफी जीत सकता है हिंदुस्तान, पूर्व क्रिकेटर सबा करीम का बयान