21.4 C
Munich
Friday, September 20, 2024

IND Vs BAN Test: भारत ने बांग्लादेश को दबोचा, मेहमानों पर फॉलोऑन का खतरा, 'रोहित ब्रिगेड' क्या फैसला लेगी

Must read


नई दिल्ली. भारत ने बांग्लादेश को पहले टेस्ट मैच में दबोच सा लिया है. चेन्नई में खेले जा रहे मैच में भारत ने पहले 376 रन का विशाल स्कोर बनाया. इसके बाद बांग्लादेश के 8 विकेट 112 रन के भीतर झटक लिए. दूसरे दिन टीब्रेक के समय बांग्लादेश का स्कोर 8 विकेट पर 112 रन था. मेहमान टीम पर अब फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा है.

भारत-बांग्लादेश टेस्ट मैच के दूसरे दिन टीब्रेक के बाद सबसे अधिक चर्चा इसी बात की हुई कि क्या मेजबान टीम मौका मिलने पर फॉलोऑन देगी. बांग्लादेश को फॉलोऑन बचाने के लिए कम से कम 177 रन बनाने हैं. बांग्लादेशी बैटर्स की हालत देखकर बिलकुल भी नहीं लगता कि वे ऐसा कर पाएंगे. अब कोई चमत्कार ही बांग्लादेश को 177 रन तक पहुंचा सकता है.

अगर ट्रेंड की बात करें तो पिछले 20-25 साल में चुनिंदा मौके ही ऐसे आए हैं जब किसी टीम ने विरोधी टीम को फॉलोऑन दिया हो. चेन्नई टेस्ट मैच में भी भारतीय टीम ऐसा तभी करेगी जब उसके पास कम से कम 250 रन की बढ़त हो. यह भी हो सकता है कि वह इतनी बढ़त के बावजूद फॉलोऑन ना दे. इसकी एक वजह चेन्नई का मौसम भी हो सकता है.

टीब्रेक के दौरान पार्थिव पटेल ने स्पोर्ट्स18 चैनल पर फॉलोऑन दिए जाने की संभावना पर बात की. उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि भारतीय टीम बांग्लादेश को फॉलोऑन देगी. इसकी एक वजह यहां पड़ रही गर्मी है. भारतीय टीम नहीं चाहेगी कि वह अपने बॉलर्स को तुरंत मैदान पर वापस उतारे. इसकी बजाय वह अपने बॉलर्स को रेस्ट देना चाहेगी.’

पार्थिव पटेल ने कहा कि कप्तान रोहित शर्मा चाहेंगे कि उनके बैटर दोबारा बैटिंग कर पहले स्कोर बनाए. इसके बाद बॉलर्स को मौका दिया जाए. इससे बॉलर्स को रेस्ट मिल जाएगा. भारत ने इस मैच में भले ही ज्यादा बॉलिंग नहीं की है लेकिन टीम मैनेजमेंट पूरे सीजन को ध्यान में रखकर फैसला लेगा. भारत को इस सीजन में ढेर सारे टेस्ट मैच खेलने हैं. इसलिए गेंदबाजों को रेस्ट दिया जाएगा.

Tags: Bangladesh, India vs Bangladesh, Jasprit Bumrah, Ravindra jadeja, Team india



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article