6.5 C
Munich
Monday, September 30, 2024

महामुकाबले के लिए हो जाइए तैयार, IND-PAK के बीच 6 को दुबई में होगी टक्कर

Must read


नई दिल्ली. भारतीय महिला क्रिकेट टीम आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारियों में जी जान से जुटी हुई है. टीम इंडिया का 6 अक्टूबर को सामना पाकिस्तान से होगा. यह मैच दुबई में भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा. इस महामुकाबले लिए शुक्रवार को अंपायर का ऐलान भी हो गया. ऑस्ट्रेलिया की एलोइस शेरिडन और दक्षिण अफ्रीका की लॉरेन एजेनबैग को इस बहुप्रतक्षित मुकाबले के लिए फील्ड अंपायर नियुक्त किया गया है. भारत में इस मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा जबकि ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार एप पर देख सकते हैं.

भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच में वेस्टइंडीज की जैकलीन विलियम्स टेलीविजन अंपायर होंगी. आईसीसी ने 3 से 20 अक्टूबर तक होने वाले टूर्नामेंट के लिए मैच अधिकारियों की सूची जारी कर दी है. इस विश्व कप के लिए सभी मैच अधिकारी महिलाएं हैं. इसमें  तीन रेफरी और 10 अंपायर शामिल हैं.  भारत की ओर से जीएस लक्ष्मी मैच रेफरी, जबकि वृंदा राठी अंपायरिंग की भूमिका में होंगी.

Kamindu Mendis 1000 Test Runs: 13 पारी… 1000 रन, लेफ्टी बल्लेबाज ने लगाया रनों का अंबार, यशस्वी जायसवाल का रिकॉर्ड टूटा

Who Is Kamindu Mendis: कौन है वो बल्लेबाज… जिसने 25 की उम्र में बल्ले से लगाई आग, दोनों से हाथ से करता है बॉलिंग

टूर्नामेंट का आगाज बांग्लादेश बनाम स्कॉटलैंड मैच से तीन अक्टूबर को होगा. भारतीय टीम चार अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेगी. इस मैच में  विलियम्स और इंग्लैंड की अन्ना हैरिस मैदानी अंपायर होंगी जबकि ऑस्ट्रेलिया की क्लेयर पोलोसाक टीवी अंपायर की भूमिका निभाएंगी. भारत और श्रीलंका के बीच नौ अक्टूबर को खेले जाने वाले मैच के लिए न्यूजीलैंड की किम कॉटन और एजेनबैग मैदानी जबकि इंग्लैंड की सुजैन रेडफर्न टीवी अंपायर होंगी.

13 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के मैच के लिए रेडफर्न और कॉटन  मैदान पर जबकि  विलियम्स तीसरे अंपायर की भूमिका में होंगी. टूर्नामेंट के सेमीफाइनल (17 अक्टूबर और 18 अक्टूबर) और फाइनल (20 अक्टूबर) के लिए अंपायर और मैच रेफरी की घोषणा बाद में की जाएगी. टी20 विश्व कप के नौवें सत्र की मेजबानी बांग्लादेश में होनी थी, लेकिन देश में राजनीतिक अशांति के कारण इसे यूएई में आयोजित किया जा रहा है. भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर का कहना है कि इस बार विश्व कप के लिए भेजी गई भारतीय टीम अब तक की बेस्ट टीम है. इसमें 12 खिलाड़ियो के पास अनुभव है जबकि सिर्फ तीन खिलाड़ी नई हैं.

Tags: IND vs PAK, India Vs Pakistan



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article