12.3 C
Munich
Wednesday, April 23, 2025

तस्वीर में नजर आ रहा बच्चा कौन है? गेंदबाजों की करता है जमकर पिटाई, पहचानो तो जानें

Must read


नई दिल्ली. तस्वीर में नजर आ रहे बच्चे को देखकर आप में से कुछ लोग समझ गए होंगे कि ये कौन है. आप में से कुछ ऐसे भी होंगे जिन्हें यह क्लियर नहीं हुआ होगा. अगर आपका जवाब ऋषभ पंत (Rishabh Pant) है तो आप बिल्कुल सही है. ऋषभ पंत की ये तस्वीर बचपन की है. जब वह 6 साल के थे. पांत उत्तराखंड के रुड़की में पैदा हुए थे.

ऋषभ पंत दिल्ली के मशहूर क्लब सोनेट के लिए खेलते थे. यही से उनके क्रिकेट जर्नी की शुरुआत हुई थी. पंत अपनी मां के साथ रुड़की से दिल्‍ली चले आए थे. उस समय वह महज 12 साल के थे. लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करते गए. इसके बाद उन्हें अंडर-19 टीम में चुना गया और फिर उन्हें टीम इंडिया के लिए भी खेलने का मौका मिला.

आईपीएल में ऋषभ पंत को सबसे पहली बार दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 10 लाख की बेस प्राइज वाले पंत को 1.9 करोड़ रुपये खर्च कर अपनी टीम का हिस्सा बनाया था. पंत उस समय 18 साल के ही थे. पंत आज भी दिल्ली के लिए ही खेल रहे हैं. वह 2024 के आईपीएल के लिए 15 करोड़ में रिटेन किए गए थे.

ऋषभ पंत फिलहाल बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं. पहले टेस्ट में उन्होंने शानदार शतकीय पारी भी खेली थी. लंबे समय के बाद पंत ने इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की है. साल 2022 में अपने घर जाते हुए पंत कार एक्सीडेंट में घायल हो गए थे. जिसके बाद उन्हें रिकवर होने में टाइम लगा.

FIRST PUBLISHED : September 29, 2024, 11:41 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article