8.7 C
Munich
Monday, September 16, 2024

आज शाम 7 बजते ही दो-दो हाथ करेंगे भारत-पाकिस्तान, Women's Asia Cup का सज गया मंच

Must read


नई दिल्ली. भारतीय महिला क्रिकेट टीम एशिया कप के पहले मैच में शुक्रवार को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगी. हरमनप्रीत की कप्तानी वाली भारतीय टीम का एशिया कप में दबदबा रहा है. भारत ने चार में से तीन टी20 खिताब और चारों बार 50 ओवरों के प्रारूप में जीत दर्ज की है. श्रीलंका में खेला जा रहा एशिया कप इसी साल अक्टूबर में होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारियों के लिहाज से महत्वपूर्ण है.

महिला एशिया कप 2024 का आयोजन टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है. भारत ने महिला एशिया कप टी20 टूर्नामेंट में 20 में से 17 मैच जीते हैं. उसने 2022 में फाइनल में बांग्लादेश को हराया था. पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने इस टूर्नामेंट में 14 मैचों में 11 जीत दर्ज की है. कप्तान हरमनप्रीत कौर का इरादा इस सिलसिले को आगे बढ़ाना होगा. पाकिस्तान का मनोबल गिरा हुआ होगा जिसे मई में इंग्लैंड ने 3-0 से हराया था.

सूर्यकुमार से अय्यर तक… गौतम गंभीर ने कोच बनते ही दिखाया दम, बदल के रख दी पूरी भारतीय टीम

भारत के लिये सबसे अच्छी बात स्मृति मंधाना की शानदार फॉर्म है और हाल ही में गेंदबाजों ने एक ईकाई के रूप में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. तेज गेंदबाज पूजा वस्त्राकर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों में आठ विकेट लिये जबकि स्पिनर राधा यादव भी कामयाब रही है. स्पिनरों में दीप्ति शर्मा, सजीवन साजना और श्रेयांका पाटिल शामिल है.

पाकिस्तान ने एशिया कप के लिए निदा दर को कप्तान बनाए रखा है लेकिन टीम में काफी बदलाव किए गए हैं. ईरम जावेद, ओमैमा सोहेल और सैयदा आरूब शाह को इस साल पहली बार टीम में जगह मिली है. तस्मिया रूबाब पदार्पण करेंगी. भारत-पाकिस्तान से पहले ग्रुप ए में ही नेपाल और संयुक्त अरब अमीरात का मुकाबला होगा. दोनों ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल खेलेंगी. नेपाल 2016 के बाद पहली बार टूर्नामेंट में खेल रहा है. यूएई का यह लगातार दूसरा टूर्नामेंट है.

भारतीय टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष, उमा छेत्री, पूजा वस्त्राकर, दीप्ति शर्मा, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह, डी हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयांका पाटिल, संजीवन साजना.

पाकिस्तान की टीम: निदा दार (कप्तान), आलिया रियाज, डायना बेग, फातिमा सना, गुल फिरोजा, ईरम जावेद, मुनीबा अली, नजीहा अल्वी, नाशरा संधू, ओमैमा सोहेल, सादिया इकबाल, सिदरा अमीन, सैयदा अरूब शाह, तस्मिया रूबाब, तूबा हसन.



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article