9.5 C
Munich
Wednesday, September 18, 2024

IND vs ZIM T20: टीम इंडिया में 2 जगह के लिए 4 बैटर्स में लड़ाई, जुलाई खत्म होते-होते साफ हो जाएगी

Must read


नई दिल्ली. भारत और जिम्बाब्वे की क्रिकेट टीमों के बीच शनिवार को फिर जंग होगी. दोनों टीमें इस दिन 5 मैचों की सीरीज के चौथे टी20 मैच में दो-दो हाथ करेंगी. अगर भारत जीता तो सीरीज उसके नाम हो जाएगी. जिम्बाब्वे जीता तो सीरीज 2-2 की बराबरी पर आ जाएगी. सीरीज की इस लड़ाई के बीच टीम इंडिया में 4 खिलाड़ियों बीच भी दिलचस्प लड़ाई देखने को मिलेगी. यह लड़ाई है भारतीय टीम में ओपनिंग स्लॉट में जगह पक्की करने की. इस लड़ाई में कप्तान शुभमन गिल के साथ यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़ और अभिषेक शर्मा शामिल हैं. भारत और जिम्बाब्वे के बीच चौथा टी20 मैच शनिवार, 13 जुलाई को खेला जाना है.

भारत ने 29 जून को दक्षिण अफ्रीका को हराकर टी20 वर्ल्ड कप जीता और आईसीसी ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया. लेकिन इस जीत के तुरंत बाद भारत को एक-दो नहीं तीन झटके लगे. पहले विराट कोहली ने टी20 फॉर्मेट को अलविदा कहा और इसके बाद रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा ने भी ऐसा ही किया. इससे भारतीय टीम में टॉपऑर्डर में 2 जगह खाली हो गई. खासकर ओपनिंग स्लॉट. जिम्बाब्वे दौरे पर गए भारतीय खिलाड़ियों के बीच इसी स्लॉट पर कब्जे की सकारात्मक प्रतिस्पर्धा है.

शुभमन गिल मौजूदा भारतीय टीम के कप्तान हैं और ओपनिंग के बाकी तीन खिलाड़ियों यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़ और अभिषेक शर्मा से सीनियर भी हैं. उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में भले ही ओपनिंग छोड़ तीसरे नंबर पर बैटिंग शुरू कर दी हो, लेकिन वॉइट बॉल में ऐसा नहीं है. शुभमन टी20 और वनडे मैचों में ओपनिंग करते रहे हैं और आगे भी करना चाहेंगे. रोहित शर्मा के संन्यास के बाद शुभमन की पूरी कोशिश है कि उन्हें ओपनिंग स्लॉट मिल जाए.

यशस्वी जायसवाल जिम्बाब्वे के खिलाफ दो मैचों के बाद भारतीय टीम से जुड़े. यशस्वी के आते ही उन्हें टीम इंडिया में ओपनिंग की जगह मिल गई. दूसरे टी20 मैच में शतक बनाने के बावजूद अभिषेक शर्मा को तीसरे नंबर पर धकेल दिया गया. न्यूजरूम में हमारे कई साथियों से लेकर सोशल मीडिया पर एक्टिव लाखों क्रिकेटप्रेमियों को लगता था कि शतक मारने वाले अभिषेक के बैटिंग ऑर्डर में बदलाव नहीं किया जाएगा. सोशल मीडिया में तो शर्मा (रोहित) की जगह शर्मा (अभिषेक) जैसे नैरेटिव ट्रेंड होने लगे. लेकिन टीम मैनेजमेंट को पता है कि यशस्वी का ओपनिंग स्लॉट में अभिषेक से पहले हक है. और सिर्फ अभिषेक ही क्यों, शुभमन से भी पहले क्योंकि यशस्वी भारत के लिए टेस्ट फॉर्मेट में ओपनिंग कर रहे हैं.

यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ के मुकाबले अभिषेक शर्मा और ऋतुराज गायकवाड़ की ओपनिंग स्लॉट पर दावेदारी अपेक्षाकृत कमजोर नजर आती है. इन दोनों को अभी टीम (जिसमें सभी प्रमुख खिलाड़ी हों) में जगह बनाने के लिए और मेहनत करनी होगी. जिम्बाब्वे के खिलाफ भले ही अभिषेक को ओपनिंग और तीसरे नंबर पर मौका मिल गया हो, लेकिन जब टीम में ऋषभ पंत से लेकर सूर्यकुमार यादव जैसे सितारे लौटेंगे तो कॉम्बिनेशन बदल जाएगा. ऋतुराज गायकवाड़ को भी तीसरे और चौथे नंबर आसानी से जगह नहीं मिलने वाली.

संभव है कि भारतीय टीम 27 जुलाई से शुरू हो रहे श्रीलंका दौरे पर भी युवा चेहरों को मौका दे लेकिन बड़ी सीरीज में ऐसा नहीं होगा. जैसे-जैसे टी20 वर्ल्ड कप नजदीक आएगा, वैसे-वैसे प्रमुख खिलाड़ियों को टीम में मौका दिया जाएगा. ऐसे में अगर हम जिम्बाब्वे दौरे पर गए भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो इनमें शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल की जगह ही टीम में पक्की नजर आती है. मिडिलऑर्डर में शिवम दुबे और संजू सैमसन का दावा भी मजबूत है. लेकिन युवा खिलाड़ियों को जगह पाने के लिए अभी इंतजार करना पड़ेगा.

Tags: India vs Zimbabwe, Shubman gill, Team india, Yashasvi Jaiswal



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article