4.9 C
Munich
Tuesday, November 5, 2024

6 गेंद पर चाहिए थे 32 रन, भारतीय बल्लेबाज ने ठोक दिए 30, रोमांचक मैच में हार गई टीम इंडिया

Must read


नई दिल्ली. हांग कांग क्रिकेट सिक्सेस टूर्नामेंट (Hong Kong Cricket Sixes Tournament) में भारत का दूसरा मुकाबला भारत और यूएई के बीच खेला गया. इस मुकाबले में भारत को 1 रन से हार का सामना करना पड़ा. भारत को 6 गेंदों में 32 रन चाहिए थे. टीम इंडिया के लिए स्ट्राइक पर स्टुअर्ट बिन्नी थे. वह 30 रन बनाने में कामयाब रहे लेकिन टीम को मैच नहीं जिता सके. हालांकि, उनका प्रयास शानदार था.

भारतीय कप्तान रोबिन उथप्पा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. जो उनपर भारी पड़ गया. पहले बैटिंग करते हुए यूएई की टीम ने 130 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 4 विकेट गंवाए. चेज करने उतरी भारत की टीम 129 रन ही बना सकी. भारत की ओर से ओपनिंग करने उतरे भरत चिपली और मनोज तिवारी ने क्रमश: 20 और 10 रन बनाए. रोबिन उथप्पा ने 43 रन बनाए. केदार जाधव ने 6 रन बनाए.

भारत को 6 गेंद पर चाहिए थे 32 रन
एक समय ऐसा आया कि भारत को 6 गेदों में 32 रन चाहिए थे. क्रीज पर केदार जाधव और स्टुअर्ट बिन्नी थे. स्ट्राइक बिन्नी के पास थी. उन्होंने पहली गेंद पर चौका लगाया, दूसरी गेंद वाइड हुई. फिर अगली 4 गेंदों पर लगातार 4 छक्के मारे. आखिरी गेंद पर वह बड़ा शॉट लगाने से चूक गए. जिसपर सिर्फ 1 रन आया और भारत यह मैच 1 रन से हार गया. आसिफ खान ये ओवर डाल रहे थे.

FIRST PUBLISHED : November 2, 2024, 12:45 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article