नई दिल्ली. T20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद क्रिकेट जगत में अलग तरह की खुमारी छाई हुई है. भारतीय क्रिकेटप्रेमी टीम इंडिया की जीत के जश्न में डूबे हुए हैं. वे वेस्टइंडीज के तूफान में फंसी टीम इंडिया की वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. दूसरी ओर, पाकिस्तान के कुछ पत्रकार और कथित क्रिकेटप्रेमी भारतीय टीम पर धोखाधड़ी के आरोप लगा रहे हैं. इन पाकिस्तानियों का कहना है कि भारत ने धोखे से टी20 वर्ल्ड कप जीता है.
पाकिस्तान का ये आरोप सूर्यकुमार यादव के कैच को लेकर है, जिसने डेविड मिलर को पैवेलियन लौटने को मजबूर किया था. सूर्या ने यह कैच मैच के आखिरी ओवर की पहली गेंद पर लिया था. तब दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 6 गेंद पर 16 रन बनाने थे. डेविड मिलर स्ट्राइक एंड पर थे. यानी दक्षिण अफ्रीका की जीत संभव थी, जिसे हार्दिक पंड्या और सूर्या ने मिलकर असंभव बना दिया.
हार्दिक पंड्या मैच आखिरी ओवर लेकर आए. इस ओवर की पहली ही गेंद पर डेविड मिलर ने लॉन्गऑफ पर लंबा शॉट लगाया. गेंद ऊंची गई, जिसे देख सूर्यकुमार यादव ने अपनी बाईं ओर लंबी दौड़ लगाई और अद्भुत कैच लिया. इस कैच का वीडियो वायरल है.
सूर्यकुमार यादव जब कैच लेने वाले थे, तब उनकी रफ्तार तेज थी. ऐसा लगा कि वे बाउंड्री रोप टच कर सकते हैं या इससे बाहर जा सकते हैं. चतुर-चालाक सूर्या ने इस मौके पर गेंद को लपका और इसे हवा में उछाल दिया. इसके बाद वे बाउंड्री रोप के बाहर चले गए और पलक झपकते ही मैदान के भीतर लौटे और गेंद को दोबारा लपक लिया. इस कैच का वीडियो हॉट स्टार या सोशल मीडिया पर देखा जा सकता है.
For all Pakistanis …. pic.twitter.com/DNuaM0dzIS
— the exDem and exRepub (@joysamcyborg) July 1, 2024