21 C
Munich
Tuesday, July 9, 2024

क्‍लासेन ने थाम दी थी सांसे… रोहित के इस तुरुप के इक्‍के ने यूं पलटा मैच

Must read


हाइलाइट्स

हेनरिक क्‍लासेन ने 27 गेंदों पर 52 रन की पारे खेली.क्‍लासेन ने भारतीय स्पिनर्स की जमकर धुनाई की.बुमराह-हार्दिक ने टीम इंडिया की वापसी कराई.

नई दिल्‍ली. टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के फाइनल मैच में टीम इंडिया ने वो करके दिखाया, जिसका हर भारतीय फैन को इंतजार था. भारत ने 17 साल बाद एक बार फिर टी20 वर्ल्‍ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया. रोहित शर्मा भारत के उन चुनिन्‍दा कप्‍तानों की फेहरिस्‍त में शामिल हो गए हैं, जिन्‍होंने भारत को वर्ल्‍ड कप जिताया. टीम के लिए यह जीत इतनी आसान नहीं रही है. एक वक्‍त पर भारत ने यह मैच गंवा दिया था. साउथ अफ्रीका को अखिरी 30 गेंदों पर 30 रन की दरकार थी. चार ओवरों के बाद भी अफ्रीकी टीम को महज 26 रन ही चाहिए थे. हेनरिक क्‍लासेन भारतीय बॉलर्स को डॉमिनेट कर रहे थे. ऐसे में कैसे अफ्रीकी टीम के हाथ से यह मैच निकल गया, यह जानना बेहद दिलचस्‍प है.

कप्‍तान रोहित शर्मा को टीम इंडिया की हार साफ नजर आने लगी थी. हालांकि इसके बावजूद उन्‍होंने हिम्‍मत नहीं हारी. 16वें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने महज चार रन दिए. फिर 17वें  ओवर में हार्दिक पंड्या गेंदबाजी अटैक पर आए. हार्दिक ने सबसे खूंखार नजर आ रहे हेनरिक क्‍लासेन को विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट करवाया. यही भारत की जीत में टर्निंग प्‍वाइंट साबित हुआ. क्‍लासेन ने मैच में दो चौकों और पांच छक्‍कों की मदद से 27 गेंदों पर 52 रन बनाए. यहां से धीरे-धीरे साउथ अफ्रीका के हाथ से यह मैच फिसलता चला गया.

य‍ह भी पढ़ें:- विराट ने खेली धांसू पारी, फिर भी अर्धशतक ठोककर नहीं लहराया बल्ला… आखिर वजह क्‍या थी?

बुमराह-हार्दिक ने रोकी रनों की रफ्तार…
17वें ओवर में महज चार रन आए. अब साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 18 गेंदों पर 22 रन की जरूरत थी. डेविड मिलर अभी भी मैदान पर डटे हुए थे. जसप्रीत बुमराह फिर गेंदबाजी अटैक पर आए. इस मैच में उन्‍होंने महज दो रन खर्च किए और मार्को जेनसन को क्‍लीन बोल्‍ड कर टीम की जीत की आस बंधाई. अब भारत को दो ओवरों में 20 रन का बचाव करना था. इस बार कप्‍तान रोहित शर्मा ने अर्शदीप सिंह को गेंदबाजी अटैक पर लगाया. अर्शदीप ने भी कप्‍तान को निराश नहीं किया. अर्शदीप को विकेट तो नहीं मिला. हालांकि उन्‍होंने ओवर में महज चार रन खर्च किए.

मिलर का विकेट अभी बाकी था…
अब आखिरी ओवर में अफ्रीकी टीम को 16 रन की दरकार थी. टीम इंडिया मुकाबले में वापसी कर चुकी थी. हार्दिक पंड्या गेंदबाजी अटैक पर आए. मिलर ने पहली ही गेंद पर सामने छक्‍के का प्रयास किया. वहां सूर्यकुमार यादव भागते हुए आए और बाउंड्री लाइन के अंदर घुसने के बाद बॉल को हवा में उछालते हुए उन्‍होंने इस करिश्‍माई कैच को पकड़ा. नए बैटर रबाडा ने एक चौका जरूर लगाया, लेकिन वो टीम इंडिया से जीत को दूर नहीं कर सके. भारत ने सात रन से यह मैच अपने नाम किया.

Tags: Hardik Pandya, Icc T20 world cup, India vs South Africa, T20 World Cup



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article