नई दिल्ली. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज शाम खेला जाना है. सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट्स पार्क में दोनों टीमें सीरीज में बढ़त लेने के इरादे से उतरेंगी. इस वक्त 1-1 मैच जीतकर दोनों टीमें बराबरी पर हैं. भारत ने पहला मुकाबला 61 नर से जीता था जबकि दूसरे टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को तीन विकेट से हराया था.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 में भारत ने 124 रन बनाने के बाद भी मेजबान के पसीने छुड़ा दिए. वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लेकर मैच का रुख मोड़ दिया था. एक समय पर दक्षिण अफ्रीका 13वें ओवर में 66-6 और 16वें ओवर में 86-7 पर था, जिससे भारत मैच में पूरी तरह से हावी था. ट्रिस्टन स्टब्स ने नाबाद 47 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई
तीसरा टी20 में कैसा होगा मौसम का मिजाज
पहले दो मैचों के दौरान बारिश की भविष्यवाणी थी लेकिन मौसम ने साथ दिया और पूरा खेल देखने को मिला. दर्शकों के लिए अच्छी खबर यह है कि इस मुकाबले में में बारिश की संभावना बहुत कम है. बारिश की संभावना केवल 20 प्रतिशत है लेकिन मैच के समय मौसम सूखा रहने की उम्मीद है. तापमान लगभग 20 डिग्री के आसपास रहेगा जिससे दिन सुहावना रहेगा.
तीसरा टी20 में कैसी होगी पिच
सेंचुरियन की पिच की बात करें तो यहां गति और उछाल दोनों ही देखने को मिल सकते हैं. इस मैच में तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलने की उम्मीद है. एक्स्ट्रा बाउंस होने की वजह से स्पिनर को भी बल्लेबाजों को परेशान करने में मदद करेगा. इस मैदान पर खेले गए 14 मैचों में से आठ मैच दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं.
भारत की टीम:
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रमणदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार वैशाक, आवेश खान, यश दयाल।
Tags: India vs South Africa
FIRST PUBLISHED : November 13, 2024, 06:51 IST