16.4 C
Munich
Saturday, July 27, 2024

IND vs PAK: 3 पाकिस्तानी बैटर, जो T20 वर्ल्ड कप में कर सकते हैं भारत की हालत खराब, 1 तो शतक ठोककर छीन चुका ट्रॉफी

Must read


नई दिल्‍ली. भारत और पाकिस्‍तान (India vs Pakistan) के बीच वर्ल्‍ड कप 2024 में जंग 9 जून को होनी है. न्‍यूयॉर्क में होने वाले इस मैच का इंतजार हर क्रिकेट फैन को है. साल 2021 के टी20 वर्ल्‍ड कप में विराट एंड कंपनी को हरा चुकी बाबर आजम की सेना के साथ अब रोहित शर्मा के धुरंधरों की चुनौती है. पाकिस्तान के तीन खिलाड़ी भारतीय टीम का काम बिगाड़ सकते हैं. आइए जानते हैं 3 ऐसे बैटर के बारे में जिनसे भारतीय टीम को सावधान रहने की जरूरत होगी.

फखर जमां के इंटरनेशनल करियर की शुरुआत मार्च 2017 में हुई, जब उन्‍होंने वेस्‍टइंडीज के खिलाफ पहला टी20 मैच खेला. फखर ने वनडे में डेब्‍यू 7 जून 2017 को किया. इसके 10 दिन बाद ही वह पाकिस्‍तान के सुपर स्‍टार बन गए. इसकी वजह थी चैंपियंस ट्रॉफी. 18 जून 2017 को टूर्नामेंट के फाइनल में पाकिस्‍तान ने भारत को 180 रन से हरा दिया था. फखर जमां ने भारत के खिलाफ मैच में 106 गेंदों में 114 रन ठोके थे. उनके आखिरी 5 टी20 इनिंग्स पर नजर डालें तो उन्होंने इन सभी को मिलाकर कुल 152 रन बनाए हैं.

रोहित शर्मा ने पूरी की फिफ्टी, खुशी से झूम उठी ऋतिका सजदेह, रिएक्शन वायरल, देखें वीडियो

मोहम्मद रिजवान का बल्ला भी भारत के खिलाफ बोलता है. टी20 वर्ल्ड कप में भारत की जीत का विजयरथ पाकिस्तान ने 2021 में रोक दिया. बाबर-आजम की कप्तानी में पाकिस्तान को 10 विकेट से जीत मिली थी. यह विश्व कप में भारत पर किसी टीम की सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड भी है. मोहम्मद रिजवान ने इस मैच में 79 की पारी खेली थी. ऐसे में इस बार भी भारतीय टीम को सावधान रहना होगा. आखिरी 5 टी20 मुकाबले में उनके बल्ले से कुल 155 रन निकले हैं.

बाबर आजम का बल्ला भी भारत के खिलाफ बोलता है. बाबर ने भी भारत को साल 2021 में 10 विकेट से हराने में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने 52 गेंदों में कुल 68 रन की पारी खेली थी. बाबर आजम शानदार फॉर्म में भी हैं. ऐसे में वे टीम इंडिया के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं. पिछले 5 टी20 मुकाबलों को मिलाकर वे 200 रन बना चुके हैं.

Tags: Babar Azam, India Vs Pakistan, Mohammad Rizwan, T20 World Cup



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article