3.9 C
Munich
Saturday, March 1, 2025

IND vs PAK: चाचा की तरह आउट हुआ भतीजा… पाकिस्तान पर भारी पड़ी इमाम की लेट लतीफी

Must read


Last Updated:

India vs Pakistan: पाकिस्तान के खिलाफ मैच में अक्षर पटेल ने डायरेक्ट हिट करके इमाम उल हक को रन आउट किया. इमाम ठीक वैसे ही आउट हुए जैसे उनके चाचा इंजमाम उल हक अपने दौर में हुआ करते थे.

भारत-पाकिस्तान मैच देख याद आए पुराने दिन.

हाइलाइट्स

  • अक्षर पटेल ने डायरेक्ट हिट से इमाम को रन आउट किया.
  • इमाम उल हक अपने चाचा इंजमाम की तरह रन आउट हुए.
  • भारत और पाकिस्तान की टीम दुबई में आमने सामने है.

नई दिल्ली. चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच खेले जा रहे मैच में टीम इंडिया मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही है. पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी हुई थी लेकिन बाबर आजम के आउट होने के बाद इमाम उल हक भी आउट हो गए. अक्षर पटेल ने डायरेक्ट हिट करके उन्हें रन आउट किया. इमाम ठीक वैसे ही आउट हुए जैसे उनके चाचा इंजमाम उल हक अपने दौर में हुआ करते थे.

10वें ओवर की दूसरी गेंद पर इमाम रन लेने की कोशिश कर रहे थे लेकिन गेंद सीधे अक्षर पटेल के हाथ में गई. अक्षर पटेल ने वहां कोई गलती नहीं की और डायरेक्ट हिट करके इमाम को पवेलियन की ओर भेज दिया. इमाम उल हक की बात करें तो उन्होंने अब तक पाकिस्तान के लिए 70 से भी अधिक वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान वह 6 बार रन (इस मैच को मिलाकर) आउट हो चुके हैं.

इंजमाम उल हक वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार रन आउट होने वाले खिलाड़ी हैं. 1991 से 2005 तक के लंबे करियर में इंजमाम कुल 38 बार रन आउट हुए हैं. इस दौरान उन्होंने 322 इनिंग्स खेली हैं. अगर हम उनका रन आउट परसेंटेज निकाले तो करीब 11.80 का हो जाता है. वनडे में सबसे अधिक रन आउट होने वाले खिलाड़ी वसीम अकरम हैं. जो 288 इनिंग में 38 बार रन आउट हुए हैं.

30 ओवर तक पाकिस्तान का स्कोर 129/2
30 ओवर तक पाकिस्तान ने 2 विकेट गंवाकर 129 रन बना लिए हैं. पाकिस्तान के लिए बाबर आजम 23 रन बनाकर आउट हुए, वहीं, इमाम उल हक 26 गेंदों में 10 रन बनाकर आउट हुए. मोहम्मद रिजवान और सउद शकील अच्छी बैटिंग कर रहे हैं. रिजवान 39 पर खेल रहे हैं तो वहीं, सऊद 44 रन पर खेल रहे हैं.

homecricket

IND vs PAK: चाचा की तरह आउट हुआ भतीजा, पाक पर भारी पड़ी इमाम की लेट लतीफी



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article