नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे टेस्ट मैच के तीसरे दिन जिस तरह के गेंदबाजी की जरूरत थी रवींद्र जडेजा ने वैसी ही करके दिखाई. 198 रन पर 5 विकेट से आगे खेलते हुए पूरी टीम दूसरी पारी में 255 रन पर सिमट गई. रवींद्र जेडजा ने 3 विकेट लेकर मैच भारत की तरफ मोड़ दिया. अब को अब सीरीज में बराबरी करने और इस मैच को जीतने के लिए 359 रन का लक्ष्य हासिल करना होगा.
पहली पारी में न्यूजीलैंड की टीम ने 259 रन बनाए थे. भारत की बल्लेबाजी पहली पारी में बुरी तरह से फ्लॉप रही और पूरी टीम महज 156 रन पर सिमट गई. न्यूजीलैंड के लिए मिचेल सैंटनर ने पारी में कुल 7 विकेट झटके. टीम ने पहली पारी के आधार पर भारत पर 103 रन की बड़ी बढ़त हासिल की. दूसरी पारी में 255 रन बनाकर ऑलआउट हुई न्यूजीलैंड की टीम ने टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 359 रन का लक्ष्य रखा है. मैच में अभी लगभग तीन का खेल बचा है. आज पहले सेशन में 1 घंटे का मैच हुआ है.
Innings Break!
New Zealand bowled out for 255.
4⃣ wickets for @Sundarwashi5
3⃣ wickets for @imjadeja
2⃣ wickets for @ashwinravi99 #TeamIndia need 359 runs to win!Scorecard ▶️ https://t.co/YVjSnKCtlI #INDvNZ | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/ABQKFK2sZt
— BCCI (@BCCI) October 26, 2024