नई दिल्ली. भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच दूसरा टेस्ट पुणे में खेला जा रहा है. न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पहली पारी में उन्होंने कुल 259 रन बनाए. न्यूजीलैंड के लिए सबसे अधिक रन डेवोन कॉन्वे ने बनाए. कॉन्वे ने 141 गेंदों में कुल 76 रन की पारी खेली. इसके अलावा रचिन रवींद्र ने 65 रन बनाए. भारत के लिए वॉशिंगटन सुंदर ने पहली पारी में कुल 7 विकेट लेकर कमाल कर दिया.
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 259 रन पर ही ऑल आउट हो गई. ओपनर टॉम लैथम एलबीडब्ल्यू होकर पैवेलियन लौट गए हैं. उन्हें रविचंद्रन अश्विन ने आउट किया. लेथम ने 22 गेंद में 15 रन बनाए. इसके बाद कॉन्वे ने 109 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की और कुल 76 रन बनाकर आउट हुए. रचिन रवींद्र ने शानदार रन की पारी खेली. इसके अलावा कोई बल्लेबाज अच्छा परफॉर्म नहीं कर सका. वॉशिंगटन सुंदर ने ग्लेन फिलिप्स, टॉम ब्लंडेल समेत कुल 7 कुल प्लेयर का विकेट लिया. जिसके कारण न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में 259 रन ही बना सकी.
वॉशिंगटन सुंदर के 7 विकेट
वॉशिंगटन सुंदर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए कुल 7 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने पहली पारी में सबसे पहले खतरनाक साबित हो रहे रचिन रवींद्र का विकेट लिया. इसके बाद टॉम ब्लंडेल, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर और एजाज पटेल को भी उन्होंने पैवेलियन का रास्ता दिखाया. आर अश्विन ने कुल 3 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने शुरुआती 3 बैटर को आउट किया.
भारत ने पहले दिन बनाए 16 रन
भारतीय टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 16 रन बनाए. रोहित शर्मा टिम साउदी की गेंद पर आउट हो गए. वह 0 रन पर पवेलियन लौटे. शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल क्रीज पर मौजूद हैं. दूसरे दिन के खेल में ये बैटिंग से शुरुआत करेंगे. देखना होगा कि दूसरे दिन टीम इंडिया कितने रन बना पाती है.
FIRST PUBLISHED : October 24, 2024, 16:48 IST