22.1 C
Munich
Saturday, July 27, 2024

हवा तक नहीं लगी, पल भर में बिखर गई गिल्लियां, अर्शदीप ने ओवर में झटके 2 विकेट

Must read


नई दिल्‍ली. वर्ल्‍ड कप 2024 के भारत के पहले मैच में रोहित शर्मा एंड कंपनी ने आयरलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की. न्‍यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट स्‍टेडियम की पिच से अनजान भारतीय बॉलर अर्शदीप सिंह का जादू इस मुकाबले में देखने को मिला. उन्‍होंने एक ही ओवर में दो बैटर्स को चलता कर टीम इंडिया को मजबूत शुरुआत दिलाई. अर्शदीप की बॉलिंग के सामने आयरलैंड के बैटर्स पानी भरते नजर आए. तीसरे ओवर की पहली गेंद पर अर्शदीप ने पहले आयरलैंड के कप्‍तान पॉल स्‍टर्लिंग को चलता किया. फिर उन्‍होंने दूसरे ओपनर एंड्रयू बालबिर्नी को धांसू अंदाज में आउट किया.

भारतीय गेंदबाजी की शुरुआत अर्शदीप ने की और पहले ओवर में मात्र तीन रन खर्च किए. इसके बाद वो तीसरे ओवर में फिर गेंदबाजी अटैक पर आए. पहली ही गेंद पर उन्‍होंने पॉल स्‍टर्लिंग को विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट करवाया. फिर इसी ओवर की आखिरी गेंद पर एंड्रयू बालबिर्नी के तोते उड़ा दिए. बालबर्नी गेंद को पढ़ ही नहीं पाए. वो बस गेंद और बल्‍ले का संपर्क करने में जूझते रहे, इतने में बॉल ने गिल्ल्यिां बिखेर दी.

यह भी पढ़ें:- T20 World Cup 2024: टीम इंडिया का दारोमदार टॉप-3 पर , फेल हुए तो टूट सकता है रोहित का ख्वाब





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article