13.1 C
Munich
Monday, October 21, 2024

भारत नेआखिरी टी20 में बांग्लादेश को 133 रन से हराया, सीरीज में 3-0 से किया क्लीनस्वीप

Must read


अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. भारत और बांग्लादेश की क्रिकेट टीमें आज शनिवार को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने सामने हैं. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने शुरुआती दोनों टी20 अपने नाम किए हैं. टीम इंडिया हैदराबाद में बांग्लादेश का क्लीनस्वी करने के इरादे से उतरी है. टीम इंडिया इस मुकाबले में युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को डेब्यू का मौका दे सकती है वहीं लेग स्पिनर रवि बिश्नोई भी पहली बार सीरीज में प्लेइंग इलेवन में जगह बना सकते हैं. बांग्लादेश के अनुभवी ऑलराउंडर महमूदुल्लाह का यह आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच है. उन्होंने पहले ही ऐलान कर दिया है कि वह हैदराबाद टी20 के बाद इस फॉर्मेट को अलविदा कह देंगे. भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है. भारतीय टीम की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है.

टीम इंडिया और बांग्लादेश की टीमों के बीच 16 टी20 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें भारत ने 15 में बाजी मारी है वहीं एक मैच में बांग्लादेश को जीत मिली है. बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ एकमात्र जीत साल 2019 में हासिल की थी. तब बांग्लादेश ने भारत को दिल्ली में हराया था. हैदराबाद में यह तीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच है. इससे पहले भारत ने यहां विंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले हैं जहां दोनों में उसे जीत मिली है. दोनों मैचों में भारत को लक्ष्य का पीछा करते हुए सफलता मिली है. ऐसे में यहां टॉस जीतनी वाली टीम पहले बॉलिंग करना पसंद करेगी. टीम इंडिया के नए फिनिशर रिंकू सिंह का आज बर्थडे है. रिंकू के जन्मदिन के मौके पर भारतीय टीम उन्हें जीत का तोहफा देना चाहेगी. खुद रिंकू भी बड़ी पारी खेलने की फिराक में होंगे.

भारत की प्लेइंग इलेवन: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), नितीश रेड्डी, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, मयंक यादव

बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: परवेज हुसैन इमोन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शन्टो (कप्तान), तंजीद हसन, तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, महेदी हसन, तस्कीन अहमद, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन साकिब.

MS Dhoni Hair Cut: एमएस धोनी के नए हेयरकट पर फैंस हुए फिदा, कमेंट कर पूछ लिया दिलचस्प सवाल

कौन हैं वो 3 क्रिकेटर… जो मोहम्मद सिराज से पहले बने DSP, भारत को दिला चुके हैं वर्ल्ड कप

भारत की संभावित XI: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), नितीश रेड्डी, हार्दिक पंड्या/जितेश शर्मा, रियान पराग, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा.

बांग्लादेश की संभावित XI: परवेज हुसैन इमोन, लिटन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शन्टो (कप्तान), तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, जाकिर अली/महेदी हसन, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान.



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article