India vs Australia Highlights: पर्थ टेस्ट के पहले दिन 150 रन पर ढेर होने वाली भारतीय टीम ने तीसरा दिन आते-आते कंगारुओं को घुटनों के बल ला दिया है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के तीसरे दिन 6 विकेट पर 487 रन बनाकर अपनी दूसरी पारी घोषित की. उसे इस स्कोर तक यशस्वी जायसवाल (161), विराट कोहली (100) और केएल राहुल (77) ने पहुंचाया. इसके बाद जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलिया के 3 विकेट महज 12 रन पर झटक लिए. पहली पारी में 104 रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलिया को 534 रन का लक्ष्य मिला है.
मैच के तीसरे दिन की खासियत यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की पार्टनरशिप की. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 201 रन की साझेदारी की. यह ऑस्ट्रेलिया में किसी भी किसी भी भारतीय ओपनिंग जोड़ी की सबसे बड़ी साझेदारी है. विराट कोहली ने भी दिन का खेल खत्म होते-होते अपना नाम इतिहास में दर्ज करा लिया. विराट कोहली ने अपने करियर का 30वां शतक जड़ा. उन्होंने इसके साथ ही सबसे अधिक शतक के मामले में सर डॉन ब्रैडमैन (29) को पीछे छूट दिया.
भारत की प्लेइंग XI:
केएल राहुल, यशस्वी जयसवाल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI:
उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, जोश हेजलवुड।