-3.3 C
Munich
Friday, December 27, 2024

IND vs AUS Highlights: यशस्वी और केएल राहुल ने पर्थ में मेला लूट लिया, ऑस्ट्रेलिया की ऐसी दुर्गति पहले कभी नहीं हुई

Must read


अधिक पढ़ें

India vs Australia LIVE Score: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में गजब की वापसी की है. भारत ने मैच के दूसरे दिन यानी शनिवार को ऑस्ट्रेलिया को 104 रन पर ढेर किया. इसके बाद अपनी दूसरी पारी में बिना विकेट बनाए 172 रन बना लिए है. यशस्वी जायसवाल 89 और केएल राहुल 62 रन बनाकर नाबाद हैं. इन दोनों ने 172 रन की ओपनिंग साझेदारी कर ली है. यह सुनील गावस्कर और के. श्रीकांत की 1986 की साझेदारी के बाद सबसे बड़ी है. केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल की साझेदारी देख पाकिस्तान के वसीम अकरम ने कहा, ‘हमारे यहां कहते हैं कि मेला लूट लिया. राहुल और यशस्वी ने आज ऐसा ही किया है.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले दिन शुक्रवार को 17 विकेट गिरे थे. भारतीय टीम 150 रन पर ऑलआउट हो गई थी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने दिन का खेल खत्म होने तक 67 रन पर 7 विकेट गंवा दिए थे. दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम 104 रन के स्कोर पर सिमट गई. इस तरह भारत को पहली पारी में 46 रन की बढ़त मिली. अब भारतीय टीम की कुल बढ़त 218 रन की हो गई है.

भारत की प्लेइंग XI:

केएल राहुल, यशस्वी जयसवाल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI:

उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, जोश हेजलवुड।

पर्थ टेस्ट के पहले दिन भारत के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. ऑस्ट्रेलिया की घातक गेंदबाजी के आगे टीम इंडिया के बल्लेबाज लाचार नजर आए. यशस्वी जायसवाल और देवदत्त पडिक्कल बिना खाता खोले वापस लौटे तो विराट कोहली सिर्फ 5 रन बना पाए. डटकर बल्लेबाजी कर रहे केएल राहुल को अंपायर के विवादित फैसला का शिकार होना पड़ा. डेब्यू कर रहे नीतीश कुमार रेड्डी ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए जबकि ऋषभ पंत ने 37 रन की पारी खेल भारत के स्कोर को 150 रन तक पहुंचाया.

ऑस्ट्रेलिया पर कहर बनकर टूटे गेंदबाज
भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर पर घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 59 रन पर टीम के 7 विकेट गिर चुके थे. भारतीय टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट झटके जबकि मोहम्मद सिराज ने 2 कंगारू बल्लेबाजों को आउट किया. डेब्यू कर रहे हर्षित राणा ने 1 विकेट अपने नाम किया.



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article