-3.9 C
Munich
Thursday, December 26, 2024

IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज से बाहर हुआ दिग्गज, कहा- मेरे लिए निराशाजनक…

Must read



नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड अपनी चोट के समय से काफी निराश हैं क्योंकि गाबा में ड्रॉ हुए तीसरे मैच के दौरान दाएं पैर की पिंडली में खिंचाव के कारण वह भारत के खिलाफ बचे हुए दो टेस्ट मैचों से बाहर हो गए. हेजलवुड मांसपेशियों के खिंचाव के कारण एडिलेड में डे नाइट के दूसरे टेस्ट में भी नहीं खेल पाए थे जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीत दर्ज की थी. वह इस ताजा चोट से काफी निराश हैं.

उन्होंने सेवन न्यूज से कहा, ‘‘यह बहुत निराशाजनक है. तीसरे टेस्ट से पहले सब ठीक था. अगर यह फिर से मांसपेशियों में खिंचाव होता तो मैं समझ सकता था. लेकिन यह अचानक से पिंडली में आया खिंचाव है. यह फिर से समय की बात है क्योंकि इतने बड़े मुकाबलों से बाहर होना निराशाजनक है. ’’

33 साल के हेजलवुड को तीसरे टेस्ट के चौथे दिन के खेल में महज एक ओवर डालने के बाद स्कैन के लिए भेजा गया जबकि खेल से पहले अभ्यास में उन्हें पिंडली में चोट लगी थी. यह मांसपेशियों में खिंचाव था लेकिन इसके इतने गंभीर होने की उम्मीद है कि वह अपने बचे हुए घरेलू टेस्ट सत्र में नहीं खेल पायेंगे.” बता दें कि चौथे टेस्ट के लिए हेजलवुड की जगह स्कॉट बोलैंड चुने जा सकते हैं.

चौथे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI : पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी, नाथन लायन, मिचेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड, जोश इंग्लिस.

FIRST PUBLISHED : December 19, 2024, 18:58 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article