0.4 C
Munich
Friday, January 10, 2025

Ind vs Aus 5th Test: ऋषभ पंत अर्धशतक से चूके, स्कॉट बोलैंड की घातक गेंदबाजी, कैसा रहा पहले दिन का खेल?

Must read



नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच सिडनी में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच का पहला दिन ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा. भारतीय टीम पहले दिन 185 रन ही बना सकी. इस दौरान उन्होंने 10 विकेट भी गंवाए दिए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए स्कॉट बौलेंड ने 4 विकेट अपने नाम. भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था.

टीम इंडिया इस मुकाबले में रोहित शर्मा के बिना खेलने उतरी है. बुमराह रोहित की जगह कप्तानी कर रहे हैं. ओपनिंग करने आए केएल राहुल (4) और यशस्वी जायसवाल 10 रन बनाकर आउट हो गए. शुभमन गिल तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए लेकिन वह 20 रन बनाकर आउट हो गए. 20 रन बनाने के लिए उन्होंने 64 गेंदों का सामना किया. उनका विकेट नाथन लायन ने लिया.

ऋषभ पंत ने बनाए सबसे अधिक रन
विराट कोहली पहली ही गेंद पर आउट होने से बच गए लेकिन इसका फायदा नहीं उठा सके और लंच के बाद स्कॉट बोलैंड ने ही उन्हें आफ स्टम्प से बाहर गेंद डालकर स्लिप में स्मिथ के हाथों कैच आउट कराया. ऋषभ पंत ने अच्छी बल्लेबाजी की और 40 रन ठोके. वहीं, रवींद्र जडेजा ने 26 रन बनाए. नीतिश रेड्डी 0 और वॉशिंगटन सुंदर 14 रन बनाकर आउट हुए. बुमराह के रूप में भारत का 10वां विकेट गिरा. उन्होंने 22 रन बनाए.

बोलैंड की घातक गेंदबाजी
ऑस्ट्रेलिया के लिए पहले दिन बोलैंड ने घातक गेंदबाजी का प्रदर्शन किया. उन्होंने कुल 4 विकेट अपने नाम किए. बोलैंड ने यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋषभ पंत और नीतिश रेड्डी जैसे महत्वपूर्ण बल्लेबाजों के विकेट चटकाए. वहीं, मिचेल स्टार्क ने 2, पैट कमिंस ने 2 और नाथन लायन ने भी 1 विकेट लिया. अगर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी ऐसी बॉलिंग जारी रखते हैं तो वह 5वां टेस्ट भी जीत सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन के खेल में उस्मान ख्वाजा के रूप में एक विकेट गंवा दिया है.

Tags: India vs Australia, Rishabh Pant, Virat Kohli



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article