IND vs AUS 5th Test Day 1 LIVE SCORE: सिडनी टेस्ट के पहले दिन भारतीय टीम पहली पारी में 185 रन पर ढेर हो गई. ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों के सामने भारत का कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं लगा सका. भारतीय टीम की पहली पारी में सबसे बड़ा स्कोर ऋषभ पंत ने बनाया.पंत ने 40 रन की पारी खेली. दिन का खेल खत्म होने पर ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में भारत ने 9 के स्कोर पर एक विकेट झटक लिए थे. बुमराह ने उस्मान ख्वाजा को केएल राहुल के हाथों कैच कराकर ऑस्ट्रेलिया को शुरुआती झटका दिया. खराब फॉर्म से जूझ रहे कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच से खुद को बाहर रखा.कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन भारतीय शीर्षक्रम एक बार फिर नाकाम रहा. आस्ट्रेलिया के लिये स्कॉट बोलैंड ने 4 और मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट लिए. भारत को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अपने पास रखने के लिए यह मैच हर हालत में जीतना है चूंकि टीम इंडिया सीरीज में 1-2 से पीछे है.
भारतीय क्रिकेट टीम ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर 13 टेस्ट मैच खेले हैं. भारत ने इनमें से सिर्फ 1 मैच ही जीता है. इस लिहाज से भारत का रिकॉर्ड यहां खराब माना जाएगा. लेकिन 13 मैचों में 7 ड्रॉ खेलकर भारत ने यह भी साबित किया है कि उसे सिडनी में हराना आसान नहीं है. भारतीय टीम की कोशिश होगी कि ड्रॉ के सिलसिले को जीत में तब्दील कर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने पास रखे.
भारत-ऑस्ट्रेलिया का डब्ल्यूटीसी पर्सेंटेंज पॉइंट बराबर होने पर क्या होगा… कौन सी टीम फाइनल में पहुंचेगी, जानें पूरा गणित
टी20 में बने 429 रन… 6 गेंद पर चाहिए थे 22 रन, गेंदबाज ने अकेले पलट दी बाजी, विपक्षी के जबड़े से छीन ली जीत
भारत को ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी के मैदान पर आखिरी बार 6 जनवरी 2012 को हराया था. इसके बाद दोनों टीमें यहां 2015, 2019 और 2021 में टकरा चुकी हैं, लेकिन जीत किसी को नहीं मिली. यह आंकड़ा भारत से ज्यादा ऑस्ट्रेलिया को परेशान कर रहा होगा, जिसने सिडनी में 112 में से 61 टेस्ट मैच जीते हैं. भारतीय टीम यहां 13 में से 5 मैच हारी है. यानी टीम इंडिया यहां अपने 38.46 फीसदी मुकाबले हारी है, जो ऑस्ट्रेलिया (25.00%) के बाद सबसे कम है.
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): सैम कोनस्टास, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड.
भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज.