एडीलेड . पुरानी कहावत है कि प्यार और जंग में सब कुछ जायज़ होता है काफ़ी हद तक ये ठीक भी है पर जेंटलमैन का गेम कहे जाने वाले खेल क्रिकेट में पहले मैदान पर कुछ मर्यादा होती थी जिसको एडीलेड के मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों ने ताक पर रख दिया. मैदान पर वो हुआ जिसको देखकर आप कहने पर मजबूर हो जाएँगे कि ऑस्ट्रेलिया जीत के लिए कुछ भी कर सकता है .
तीसरे दिन के खेल की शुरुआत से ही ऑस्ट्रेलियाई तेवर कुछ अलग थे और पहले ओवर में पंत आउट किया हुए मेज़बान खिलाड़ी खुलकर सामने आ गए. मैदान पर वो सबकुछ किया जिसकी इजाज़त नियम के देते हैं पर खेल भावना इसको करने से रोकती है . यानि किसी भी बल्लेबाज के शरीर के टार्गेट करके लगातार गेंदबाज़ी करना .
भारतीय गेंदबाज़ों पर बॉडीलाइन अटैक
पुराने ज़माने में गेंदबाज़ों पर बाउंसर मारना खेल भावना के खिलाफ माना जाता था पर ये बात ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों पर लागू नही होती . पंत के आउट होने के बाद जब अश्विन बल्लेबाज़ी करने आए तो उन पर लेग स्लिप और फ़ाइन लेग लगाकर जमकर बाउंसर मारा गया जो एक सोची समझी साज़िश का हिस्सा था .कमिंस की एक उछाल लेती गेंद पर अश्विन आउट हुए तो लगा कि ये सिलसिला थम जाएगा पर हर्षित राणा के क्रीज पर आते ही माहौल और गरमा गया . कमिंस ने राउंड दि विकेट आकर राणा के सिर को टार्गेट किया और शॉर्ट पिच गेंदबाज़ी से बल्लेबाज को बेहाल कर दिया . दूसरे छोर पर नितिश रेड्डी ने भरसक राणा को बचाने की कोशिश की और स्टार्क के सामने आने नहीं दिया पर कब तक वे बचाते. लगातार बाउंसर की बौछार के सामने हर्षित की एक ना चली और वो भी शार्ट पिच गेंद का शिकार हुए . पिच पर हालात इतने ख़राब थे कि दसवें नंबर पर बुमराह और ग्यारह नंबर के सिराज पर राउंड दि विकेट गेंदबाज़ी करके कमिंस, पोलैंड और स्टार्क ने जमकर बाउंसर मारा . सालों बाद ऐसी गेंदबाज़ी देखने को मिली जहां टेलेंडर्स पर बड़ी तादाद में बाउंसर मारा गया और उनके शरीर को निशाना बनाया गया .
पर्थ की लड़ाई एडीलेड तक आई
बाउंसर की लड़ाई वैसे पर्थ से शुरु हो गई थी जब हर्षित और स्टार्क के बीच हुई बाउंसर की लड़ाई बहुत वायरल हुई. हर्षित बैटिंग करने वाले स्टार्क को एक तेज बाउंसर मारते हैं. गेंद स्टार्क के बल्ले का बहारी किनारा लेते हुए स्लिप की तरफ जाती है. इसके बाद भारतीय तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के पास आते हैं. हर्षित को अपने करीब देखकर स्टार्क कहते हैं, “हर्षित, तुमसे तेज गेंद फेंकता हूं.” स्टार्क से इतना सुनने के बाद हर्षित मुस्कुरा देते हैं. बात आई गई हो गई पर भारतीय गेंदबाज़ों के क्या पता था कि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज इस बात का बदला एडीलेड में लेंगे . ऑस्ट्रेलिया ने मैच तो जीता ही एक दहशत भी भारतीय खेमें भर दी है और टीम इंडिया के सोचने पर मजबूर कर दिया है कि बॉडीलाइन गेंदबाज़ी का काट आने वाले मैचों में कैसे निकाला जाए
Tags: Border Gavaskar Trophy, India vs Australia, India vs Australia Adelaide Test, Jasprit Bumrah, Pat cummins, Rohit sharma, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : December 8, 2024, 11:08 IST