1.8 C
Munich
Wednesday, January 8, 2025

IND vs AUS: मेलबर्न में जीत की महक, ये भारत है, हारी बाजी पलटना जानता है, नीतीश-बुमराह-सिराज…

Must read



नई दिल्ली. भारत ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जिस अंदाज में प्रदर्शन किया है, उसने मेजबान टीम को दहशत में डाल दिया है. पर्थ और ब्रिस्बेन के बाद अब मेलबर्न में भारत बाजी पलटने की दिशा में बढ़ चला है. मेलबर्न टेस्ट के पहले तीन दिन अगर ऑस्ट्रेलिया के नाम रहे तो चौथा दिन टीम इंडिया के. मैच के तीसरे दिन भारत फॉलोऑन बचाने के लिए खेल रहा था और चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया को इस बात की चिंता होने लगी कि कहीं वह मैच हार ना जाए.

भारत-ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट अपनी पूरी खूबसरती के साथ खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच की पहली पारी में 474 रन बनाए. जवाब में एक समय 159 रन पर पांच विकेट गंवाने वाली भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 369 रन बनाए. इस तरह जिस ऑस्ट्रेलिया को एक समय पहली पारी में 200 रन के आसपास लीड लेने की उम्मीद थी, उसे 105 रन की बढ़त ही मिली.

IND vs AUS 4th Test Day 4 LIVE SCORE: लाबुशेन 70 रन बनाकर आउट… ऑस्ट्रेलिया की बढ़त 250 के पार

बदला 148 साल का टेस्ट इतिहास, जसप्रीत बुमराह ने विकटों की ‘डबल सेंचुरी’ से बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, आज तक नहीं कर पाया कोई गेंदबाज

भारतीय गेंदबाजों ने इसके बाद चौथे दिन गजब का प्रदर्शन किया और ऑस्ट्रेलिया के 9 विकेट 228 रन पर झटक लिए हैं. इस तरह भारतीय टीम ने हार की कगार से निकलकर जीत की उम्मीद जगा दी है. ऑस्ट्रेलिया को इस स्थिति में पहुंचाने में जसप्रीत बुमराह की सबसे बड़ी भूमिका रही. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पहले 9 में से 4 विकेट झटके. मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट लिए.

300 का टारगेट आसान नहीं, पर असंभव नहीं
चौथे दिन टीब्रेक के बाद रवि शास्त्री ने कहा कि 275 से 300 रन का टारगेट इस पिच पर आसान नहीं हैं, पर असंभव भी नहीं है. भारतीय टीम की बैटिंग लाइनअप गहरी है. ऋषभ पंत जैसे बैटर के नीचे बैटिंग करने से ऑस्ट्रेलिया कभी भी आश्वस्त नहीं हो सकता कि दिन में 300 रन नहीं बन सकते.

नीतीश को 5 नंबर पर बैटिंग करनी चाहिए: लेंगर 
जस्टिन लेंगर ने रवि शास्त्री से सहमति जताई. उन्होंने साथ ही कहा, ‘नीतीश रेड्डी को बैटिंग में प्रमोट करना चाहिए. मुझे लगता है कि वे 5 नंबर पर बैटिंग करेंगे.’ इस पर रवि शास्त्री ने याद दिलाया कि उन्होंने कल ही कहा था कि नीतीश को टॉप-6 में होना चाहिए. उन्हें रवींद्र जडेजा और ऋषभ पंत के बीच में बैटिंग करना चाहिए. इससे राइटहैंडर और लेफ्टहैंडर बैटर का कॉम्बिनेशन भी बना रहेगा.

मेलबर्न में 2011 के बाद कभी नहीं हारा भारत
भारतीय टीम 2011 के बाद मेलबर्न में एक भी टेस्ट मैच नहीं हारी है. उसने 2014 में यहां ड्रॉ खेला था. इसके बाद 2018 और 2020 में जीत दर्ज की. इस तरह टीम इंडिया के पास मेलबर्न में जीत की हैट्रिक बनाने का मौका है. मौजूदा सीरीज की बात करें तो भारत ने पहली पारी में 150 रन पर आउट होने के बावजूद पर्थ टेस्ट मैच जीता था.

Tags: India vs Australia, Jasprit Bumrah, Ravi shastri, Team india



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article