Last Updated:
दिल्ली के स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. डीडीसीए के अधिकारी ने स्वीकार किया कि उन्हें आज सुबह एक धमकी भरा ईमेल मिला है जिसमें स्टेडियम को बम से उड़ाने की बात कही गई है. अधिकारी ने कहा कि इसकी सूचना प…और पढ़ें
अरुण जेटली स्टेडियम को बम से उड़ाने की मिली धमकी.
हाइलाइट्स
- दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम को बम से उड़ाने की मिली धमकी
- डीडीसीए के अधिकारी ने धमकी भरे ई मेल मिलने की पुष्टि की
- दिल्ली कैपिटल्स को इस ग्राउंड पर 11 मई को मुकाबला खेलना था
नई दिल्ली. दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ को शुक्रवार सुबह एक गुमनाम ईमेल मिला. इस मेल में अरुण जेटली स्टेडियम को उड़ाने की धमकी दी गई है. राष्ट्रीय राजधानी का यह क्रिकेट स्टेडियम आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स का घरेलू मैदान है. दिल्ली कैपिटल्स को अपने घर में 11 मई को गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल 2025 मैच खेलना था, लेकिन बीसीसीआई ने शुक्रवार को टूर्नामेंट को 1 सप्ताह के लिए सस्पेंड कर दिया.
टाइम्स ऑफ इंडिया डॉट कॉम से डीडीसीए (DDCA) के एक शीर्ष अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है. इस अधिकारी ने कहा कि उन्होंने दिल्ली पुलिस को इसकी सूचना दे दी है. अधिकारी ने कहा, ‘हां, हमें आज सुबह एक धमकी भरा ईमेल मिला है. और हमने इसे दिल्ली पुलिस को भेज दिया है. वे पहले ही हरकत में आ गए हैं और कुछ समय पहले आयोजन स्थल का निरीक्षण भी किया है.
प्लेन नहीं… बीसीसीआई ने धर्मशाला से खिलाड़ियों को निकालने के लिए बनाया ‘स्पेशल रूट’, जानिए पूरी डिटेल
राष्ट्रहित सर्वोपरि, आईपीएल 1 सप्ताह के लिए टला, बीसीसीआई सेक्रेटरी बोले- क्रिकेट देश का जुनून लेकिन…
धमकी भरे ईमेल में कहा गया है कि भारत भर में उनके पास पाकिस्तान के वफादार स्लीपर सेल हैं. और उन्हें ऑपरेशन सिंदूर के लिए सक्रिय किया जाएगा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकवादी हमले के जवाब में भारत की सैन्य कार्रवाई के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए शुक्रवार को आधिकारिक तौर पर आईपीएल को एक सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया. यह निर्णय हवाई हमले की चेतावनी के एक दिन बाद आया. जिसकी वजह से धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच रोक दिया गया.
बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने कहा ,‘बीसीसीआई ने आईपीएल के बाकी मैच तुरंत प्रभाव से एक सप्ताह के लिये स्थगित करने का फैसला किया है.’ पहले यह बताया गया था कि आईपीएल अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. सैकिया ने कहा,‘नए कार्यक्रम और टूर्नामेंट के आयोजन के बारे में सूचना समय आने पर दी जाएगी. इससे पहले संबंधित अधिकारियों और हितधारकों के साथ हालात की व्यापक समीक्षा की जाएगी.’ लीग का समापन 25 मई को कोलकाता में होना था. बोर्ड बाकी 16 मैच ( 12 लीग और चार नॉकआउट) सही समय पर कराने की कोशिश करेगा. ऐसी अटकलें हैं कि सितंबर महीने में होने वाला एशिया कप रद्द किया जाता है तो यह एक विकल्प हो सकता है. इस नाजुक मोड़ पर बीसीसीआई देश के साथ खड़ा है. हम भारत सरकार, सशस्त्र बलों और देश के लोगों के प्रति एकजुटता व्यक्त करते हैं.’


करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें