- October 24, 2024, 17:24 IST
- cricket NEWS18HINDI
नई दिल्ली. पुणे टेस्पट के पहले दिन 11 विकेट गिरे जिसमें किवी पारी के पूरे 10 विकेट स्पिनर्स ने लिए.पहली पारी में भारत की तरफ से सभी 10 विकेट स्पिनर्स ने लिए. 3 साल बाद टेस्ट टीम में वापसी करने वाले वॉशिंगटन सुंदर ने सबसे ज्यादा 7 विकेट झटके. कुल मिलाकर टेस्ट मैच के पहले दिन पिच को देखकर एक बात साप है कि ये टेस्ट पूरे पांच दिन नहीं चलेगा. पिच पर जैसे जैसे मैच आगे बढ़ेगा बल्लेबाजी करना मुश्किल होता जाएगा.