भारत वर्सेस अफगानिस्तान मैच 20 जून को खेला जाएगा सुपर 8 में भारतीय टीम 3 मैच खेलेगी
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम का आखिरी लीग स्टेज मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. कनाडा के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत को अपने ग्रुप के आखिरी मैच में फ्लोरिडा के लॉडरहिल में भिड़ना था. पिछले कुछ दिनों से हो रही बरसात की वजह से आउट फील्ड गीली होने की वजह से इस मुकाबले को रद्द कर दिया गया. रद्द हुए इस मैच से दोनों टीमों में एक एक अंक बांट दिया गया. भारतीय टीम पहले ही सुपर 8 के लिए क्वालीफाई कर चुकी है जबकि आयरलैंड की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई. लगातार 3 मैच जीतकर टीम इंडिया ने 7 अंक लेकर अपने ग्रुप में टॉप पर रहते हुए सुपर 8 में धांसू एंट्री मारी है. भारतीय खिलाड़ी अब वेस्टइंडीज के लिए उड़ान भरेंगे, जहां उन्हें सुपर 8 के तीनों मैच खेलने हैं.
टीम इंडिया टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के अपने पहले सुपर 8 मैच में अफगानिस्तान (IND vs AFG Super 8) से भिड़ेगी. यह मैच 20 जून को ब्रिजटाउन में खेला जाएगा. इस मुकाबले को भारत में रात 8:00 बजे से देखा जा सकता है. भारतीय टीम अब सीधे 5 दिन बाद मैदान पर उतरेगी. इसके बाद भारतीय टीम को सुपर 8 के दूसरे मैच में 22 जून को उतरना है. इस मुकाबले में भारत के सामने कौन सी टीम होगी, इसका फैसला अभी नहीं हुआ है. हालांकि उम्मीद यही है कि भारत को अपने सुपर 8 के दूसरे मैच में बांग्लादेश से भिड़ना पड़ सकता है. इसके अलावा तीसरे और आखिरी मैच में भारतीय टीम का सामना 24 जून को ऑस्ट्र्रेलिया से होगा.
कुर्बानी के जानवर हाजिर हों… वर्ल्ड कप में घटिया प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान में हाहाकार, दिग्गज का फूटा गुस्सा
टीचर के प्यार में क्लीन बोल्ड हुआ खूंखार गेंदबाज, फिल्मी तरीके से किया था प्रपोज, वर्ल्ड कप के बाद टी20 क्रिकेट से होगा रिटायर
सुपर 8 में 2 मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचेगी टीम इंडिया
रोहित शर्मा एंड कंपनी के लिए सुपर 8 का समीकरण आसान है. टीम इंडिया सुपर 8 में दो मैच जीतकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकती है. टीम इंडिया ने ग्रुप स्टेज के अपने पहले मैच में आयरलैंड को शिकस्त दी जबकि दूसरे मुकाबले में उसेन पाकिस्तान को पस्त किया. तीसरे मैच में भारत ने मेजबान अमेरिका को पराजित किया वहीं कनाडा के खिलाफ मैच बारिश की भेंट चढ़ गया.
तीसरे मैच के बाद टीम इंडिया ने नहीं की प्रैक्टिस
अमेरिका के खिलाफ मैच के बाद भारतीय टीम ने प्रैक्टिस से दूरी बनाई है. कनाडा के खिलाफ मैच रद्द होने से सुपर 8 से पहले अब उसे मैच प्रैक्टिस भी नहीं मिला. भारतीय टीम ने 3 ग्रुप स्टेज के मैच न्यूयॉर्क में खेले जबकि चौथा मैच उसे फ्लोरिडा में खेलना था. फ्लोरिडा पहुंचने के बाद बारिश की वजह से उसने आउटडोर प्रैक्टिस नहीं किए. खिलाड़ियों ने ज्यादातर समय जिम में बिताया
Tags: Icc T20 world cup, India afghanistan, T20 World Cup, Team india
FIRST PUBLISHED : June 15, 2024, 22:24 IST