3.8 C
Munich
Tuesday, November 5, 2024

आज शाम 4.30 बजे शुरू होगा भारतीय क्रिकेट का नया युग, विराट-रोहित के संन्यास के बाद पहला मैच

Must read


नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट में नए युग की शुरुआत होने जा रही है. यह शुरुआत आज यानी छह जुलाई को तब होगी जब भारत, जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 मुकाबले में उतरेगा. वक्त होगा शाम 4.30 बजे. यह ऐसा पहला मुकाबला है, जो विराट कोहली और रोहित शर्मा के T20I क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद खेला जाएगा. जिम्बाब्वे के खिलाफ इस मुकाबले में भारतीय टीम की कप्तानी शुभमन गिल करेंगे. 29 जून को टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का एक भी सदस्य इस मुकाबले में नहीं होगा.

वर्ल्ड चैंपियन टीम का एक भी सदस्य नहीं 
बीसीसीआई ने जिम्बाब्वे दौरे के लिए टी20 वर्ल्ड कप खेलने गई 15 सदस्यीय टीम में से सिर्फ 3 खिलाड़ियों को चुना है. ये तीन खिलाड़ी हैं शिवम दुबे, संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल. ये तीनों खिलाड़ी भी इस समय भारत में हैं. इसलिए जिम्बाब्वे के खिलाफ जो भी टीम उतरेगी, उसमें टी20 वर्ल्ड चैंपियन टीम का एक भी सदस्य नहीं होगा. शिवम दुबे, संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल तीसरे मैच से ही उपलब्ध होंगे.

कोहली, रोहित और जडेजा ने लिया संन्यास 
विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप जीतने के ठीक बाद टी20आई क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. एक दिन बाद रवींद्र जडेजा ने भी क्रिकेट के इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था. विराट, रोहित और जडेजा टी20 क्रिकेट में कई द्विपक्षीय सीरीज से पहले भी बाहर रहे हैं. तीनों के संन्यास के बाद उनकी कमी जरूर खलेगी लेकिन परिवर्तन संसार का नियम है. भारतीय टीम अपने स्टार प्लेयर्स की भरपाई करने में सक्षम है.

अभिषेक-रियान कर सकते हैं डेब्यू
भारत में टी20 वर्ल्ड कप की जीत के बीच शुभमन गिल की कप्तानी वाली आईपीएल सितारों से सजी युवा भी दमदार आगाज करना चाहेगी. पंजाब के अभिषेक शर्मा और असम के रियान पराग इस सीरीज के जरिये डेब्यू करेंगे. जिम्बाब्वे मजबूत टीम नहीं है लेकिन टी20 प्रारूप में दोनों टीमों के बीच बहुत गहरा अंतर नहीं है. आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले सिकंदर रजा भारत के लिए चुनौती साबित हो सकते हैं.

प्लेइंग इलेवन में लंबे समय के लिए जगह खाली नहीं 
भारत के भावी टी20 कप्तान हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव भी इस सीरीज में नहीं है. हालांकि, ये सब भविष्य में इस टीम में लौटेंगे लिहाजा अंतिम एकादश में ज्यादा जगह खाली नहीं है. अब से 2026 टी20 विश्व कप तक भारतीय टीम इस प्रारूप में 34 मैच खेलेगी.

शुभमन किसके साथ करेंगे शुरुआत
यह देखना होगा कि जिम्बाब्वे के खिलाफ कप्तान गिल के साथ पारी का आगाज अभिषेक शर्मा करते हैं या ऋतुराज गायकवाड़. अभिषेक पारी की शुरुआत करते हैं तो गायकवाड़ तीसरे नंबर पर खेलेंगे. पराग चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. रिंकू सिंह पांचवें और जितेश शर्मा या ध्रुव जुरेल छठे नंबर पर खेल सकते हैं. गेंदबाजी में आवेश खान और खलील अहमद का खेलना तय है. मुकेश कुमार तीसरे तेज गेंदबाज हो सकते हैं. स्पिनरों में वॉशिंगटन सुंदर और रवि बिश्नोई को मौका मिल सकता है.

टीमें: भारत (पहले दो मैचों के लिए): शुभमन गिल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे, साई सुदर्शन, जितेश शर्मा, हर्षित राणा.

जिम्बाब्वे: सिकंदर रजा ( कप्तान ), फराज अकरम, ब्रायन बेनेट, जोनाथन कैंपबेल, टेंडाइ चतारा, ल्यूक जोंगवे, इनोसेंट केइया , क्लाइव एम, वेसली मेदेवेरे, टी मारूमानी, वेलिंगटन मसाकाजा, ब्रेंडन मावुता, ब्लेसिंग मुजाराबानी, डियोन मायर्स , एंटम नकवी, रिचर्ड एंगारावा, मिल्टन शुम्बा.

Tags: India vs Zimbabwe, Indian Cricket Team, Rohit sharma, T20 World Cup, Team india, Virat Kohli



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article