- December 08, 2024, 09:38 IST
- cricket NEWS18HINDI
एडीलेड. तीसरे दिन के पहले सेशन में पंत के आउट होने के बाद ही अब सवाल ये उठने लगा है कि भारतीय टीम क्या पहला सेशन निकाल पाएगी. पिंक बॉल का भूत भारतीय टीम के पीछे पड़ा है और एक बार फिर गुलाबी गेंद ने के सामने टीम इंडिया नतमस्तक होती नजर आ रही है . पिछली बार पिंक बॉल टेस्ट में इसी मैदान पर भारतीय टीम 36 रन पर आलआउट हो चुकी है .