- December 05, 2024, 11:50 IST
- cricket NEWS18HINDI
एडीलेड. मैच से पहले प्रेस कॉफ्रेंस में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान कई सवाल पर खीझते हुए नजर आए. खास तौर पर जब उनसे टीम के टूटने के खबर पर सवाल किया गया तो गुस्से में जवाब दिया कि उनकी टीम 100 प्रतिशत साथ है. विराट के सवलाल पर भी कमिंस ने बहुत असहज होकर जवाब दिया. कुल मिलाकर पहले टेस्ट में मिली हार का असर कप्तान के उपर साफ नजर आ रहा था .