नई दिल्ली. आईपीएल 2025 का ऑक्शन जारी है. कई खिलाड़ियों पर जमकर बोली लग रही है. पहले दिन से ही ट्रेंड कर रहे तेज गेंदबाद भुवनेश्वर कुमार दूसरे दिन के ऑक्शन में सबसे महंगे बिके. भुवनेश्वर कुमार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने खरीद लिया. भुवी को खरीदने के लिए मुंबई और लखनऊ की टीम भी दिलचस्पी दिखा रही थी लेकिन बाद में वह पीछे हट गए.
जब भुवनेश्वर कुमार का नाम ऑक्शन में आया तो मुंबई और लखनऊ सुपरजायंट्स ने उनपर बोली लगानी शुरू की. जब 10 करोड़ से ज्यादा प्राइस पहुंच गई तो दोनों ने फ्रेंचाईजी ने मुंह मोड़ लिया. इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 10.75 करोड़ रुपए की बोली लगाकर भुवनेश्वर को अपनी टीम में शामिल कर लिया. भुवनेश्वर कुमार अब आईपीएल में विराट कोहली के साथ खेलते नजर आएंगे.
IPL 2025 Auction: पृथ्वी शॉ, शार्दुल ठाकुर, देवदत्त पडिक्कल को लगा बड़ा झटका, नहीं लगी बोली, रहाणे भी रहे अनसोल्ड
भुवनेश्वर कुमार का आईपीएल करियर
भुवनेश्वर कुमार ने अपने आईपीएल करियर में अब तक 176 मैच खेले हैं और उन्होंने 27.23 की औसत से लगभग 7.56 रन प्रति ओवर देकर 181 विकेट लिए हैं. वह पहली बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलेंगे. इससे पहले वह सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा हुआ करते थे. जहां उन्होंने कमाल की गेंदबाजी का प्रदर्शन किया करते थे
ऑक्शन 2025 में अब तक आरसीबी द्वारा खरीदे गए खिलाड़ी: विराट कोहली, लियाम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेजलवुड, रसिकदार, सुयांश शर्मा, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, क्रुणाल पंड्या
Tags: Bhuvneshwar kumar, Indian premier league
FIRST PUBLISHED : November 25, 2024, 17:07 IST