6.2 C
Munich
Tuesday, November 19, 2024

सूर्या एंड कंपनी ने सुपर ओवर में जीता मैच, सीरीज पर 3-0 से किया कब्जा

Must read


नई दिल्ली. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने श्रीलंका का 3 मैचों की टी20 सीरीज में 3-0 से सफाया कर दिया. पल्लेकल में खेला गया तीसरा और आखिरी टी20 मैच टाई होने के बाद सुपर ओवर में चला गया. टीम इंडिया को सुपर ओवर में 3 रन का टारगेट मिला जिसे उसने पहली ही गेंद पर हासिल कर लिया. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पहली ही गेंद पर चौका जड़कर भारत को यादगार जीत दिला दी.

सुपर ओवर में भारत की ओर से वॉशिंगटन सुंदर ने गेंदबाजी की. श्रीलंका की ओर से कामिंडु मेंडिस और कुसल परेरा बल्लेबाजी के लिए आए. सुंदर ने ओवर की शुरुआत वाइड से की. पहली गेंद पर मेंडिस ने दौड़कर एक रन पूरा किया. दूसरी गेंद पर कुसल परेरा बाउंड्री के नजदीक रवि बिश्नोई को कैच थमा बैठे. परेरा खाता भी नहीं खोल सके. परेरा के आउट होने के बाद पथुम निसंका आए और उन्हें भी सुंदर ने अगली गेंद पर पवेलियन भेज दिया. यानी भारत को सिर्फ जीत के लिए 3 रन का लक्ष्य मिला.

138 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 137  रन बनाकर मुकाबले को टाई कर दिया. पथुम निसंका और कुसल मेंडिस की ओपनिंग जोड़ी ने श्रीलंका को अर्धशतकीय शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 58 रन की साझेदारी की. निसंका 27 गेंदों पर 26 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें स्पिनर रवि बिश्नोई ने अपना शिकार बनाया. कुसल मेंडिस 41 गेंदों पर 43 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उन्हें बिश्नोई ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. वानिंदु हसरंगा 3 रन बनाकर वॉशिंगटन सुंदर के शिकार हुए. कप्तान चरित असलंका को सुंदर ने खाता भी नहीं खोलने दिया. उन्होंने लगातार 2 गेंदों पर 2 विकेट लिए. कुसल परेरा 46 रन बनाकर आउट हुए. रिंकू सिंह ने रमेश मेंडिस को बाउंड्री के नजदीक शुभमन गिल के हाथों लपकवाया. सूर्या ने कामिंडु मेंडिस को आउट कर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने विकेटों का खाता खोला. सूर्या ने अपनी दूसरी गेंद पर महीश तीक्ष्णा को एलबीडब्ल्यू आउट किया.

India Result Day 4 Roundup: चौथे दिन कहां मिली जीत, किसने दिलाए मेडल, हॉकी में टॉप पर, मेडल टैली में कहां?

IND vs SL 3rd T20: संजू सैमसन का पीछा नहीं छोड़ रहा जीरो… पहला मैच खेल रहे पेसर ने कर दिया काम तमाम

भारत ने 9 विकेट पर 137 रन बनाए
इससे पहले, महीश तीक्षणा (28/3) और वानिंदु हसरंगा (29/2) की फिरकी के जादू से श्रीलंका ने भारत को 9 विकेट पर 137 रन के स्कोर पर रोक दिया. भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज और उप कप्तान शुभमन गिल ने सर्वाधिक 39 रन बनाए. उन्होंने रियान पराग (26) के साथ छठे विकेट के लिए 54 रन जोड़कर भारत को खराब शुरुआत से उबारा. अंतिम ओवरों में वाशिंगटन सुंदर (25) और रवि बिश्नोई (नाबाद 08) ने आठवें विकेट के लिए 32 रन जोड़कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.

भारत ने 14 रन पर 3 विकेट गंवाए
तीक्षणा और हसरंगा के अलावा श्रीलंका के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण कर रहे चामिंदु विक्रमसिंघे (17/1), असिथा फर्नांडो (11/1) और रमेश मेंडिस (26/1) ने भी एक-एक विकेट चटकाया. श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसे उनके गेंदबाजों ने सही साबित करते हुए चौथे ओवर में ही भारत का स्कोर 14 रन पर तीन विकेट कर दिया. सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (10) ने दूसरे ओवर में महीश तीक्षणा पर दो चौके मारे लेकिन इस ऑफ स्पिनर के इसी ओवर में सीधी गेंद को चूककर एलबीडब्ल्यू हो गए. जायसवाल ने डीआरएस का सहारा लिया लेकिन फैसला श्रीलंका के पक्ष में गया.

संजू सैमसन को विक्रमसिंघे ने बनाया शिकार
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण कर रहे चामिंदु विक्रमसिंघे ने अगले ओवर में संजू सैमसन को लेग स्पिनर हसरंगा के हाथों कैच कराया. सैमसन लगातार दूसरे मैच में खाता खोलने में नाकाम रहे. रिंकू सिंह को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजा गया लेकिन वह भी एक रन बनाने के बाद तीक्षणा की गेंद पर मथीशा पथिराना को कैच दे बैठे. कप्तान सूर्यकुमार यादव (08) ने आते ही तीक्षणा पर चौका मारा लेकिन असिथा फर्नांडो की गेंद पर फाइन लेग पर हसरंगा के हाथों लपके गए. भारतीय टीम पावर प्ले में चार विकेट पर 30 रन ही बना सकी. ऑफ स्पिनर रमेश मेंडिस ने शिवम दुबे (13) को विकेटकीपर कुसाल मेंडिस के हाथों कैच कराके भारत का स्कोर 48 रन पर पांच विकेट किया.

शुभमन गिल ने एक छोर संभाले रखा
सलामी बल्लेबाज गिल ने एक छोर संभाले रखा और पराग के साथ मिलकर पारी को संवारा. पराग ने रमेश मेंडिस जबकि गिल ने स्पिनर कामिंदु मेंडिस पर चौका मारा. पराग ने 14वें ओवर में हसरंगा पर दो छक्कों के साथ रन गति में इजाफा किया. गिल ने 15वें ओवर में कामिंदु मेंडिस पर चौके के साथ भारत के रनों का शतक पूरा किया लेकिन अगले ओवर में हसरंगा की गेंद पर स्टंप हो गए. हसरंगा ने दो गेंद बाद पराग को भी रमेश मेंडिस के हाथों कैच कराके भारत को सातवां झटका दिया. सुंदर और बिश्नोई ने अंत में कुछ अच्छे शॉट खेलकर भारत का स्कोर 140 रन के करीब पहुंचाया.

Tags: IND vs SL, India Vs Sri lanka, Shubman gill, Suryakumar Yadav



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article