नई दिल्ली. भारतीय टीम के दो दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली अब भारतीय जर्सी में टी20 इंटरनेशनल में खेलने नजर नहीं आएंगे. भारतीय टीम ने आईसीसी टी20 विश्व कप फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ रोमांचक जीत दर्ज की. भारत की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले विराट कोहली ने मैच खत्म होने के बाद टी20 इंटरनेशनल से अपने संन्यास की घोषणा कर दी. कुछ देर बाद ही कप्तान रोहित शर्मा ने भी इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया. अब सबके मन में यह सवाल आ रहा है कि क्या वह इन दोनों दिग्गज को इंडियन प्रीमियर लीग में खेलते देख पाएंगे या नहीं.
आईसीसी टी20 विश्व कप में भारतीय टीम ने हारी हुई बाजी पलट दी और विश्व चैंपियन बनने का कारनामा अंजाम दिया. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर फाइनल में पहले बल्लेबाजी चुनी. 34 रन पर भारत के 3 विकेट गिर गए जिसमें कप्तान रोहित, ऋषभ पंत और सूर्यकुमार शामिल थे. इसके बाद अक्षर पटेल के साथ मिलकर विराट कोहली ने भारतीय पारी को संभाला. कोहली ने 76 जबकि अक्षर ने 47 रन की पारी खेली. भारत ने 7 विकेट पर 176 रन बनाए. साउथ अफ्रीका जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या और अर्शदीप सिंह की शानदार गेंदबाजी के आगे 169 रन ही बना पाई.
VIDEO | Captain Rohit Sharma has bid adieu to the format on a high after lifting the T20 World Cup. He shares his thought process in making the decision.
“I don’t make decisions like this. What I feel inside, I try and do that. That has been my nature while captaining the team… pic.twitter.com/g2mCDvm5Xd
— Press Trust of India (@PTI_News) June 30, 2024