नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के अरमानों पर पानी फिर गया. टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले शनिवार से दो दिवसीय प्रैक्टिस मैच खेलना था. कैनबरा के मानुका ओवल में पहले दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ गया. लगातार बारिश की वजह से मैच में टॉस भी नहीं हो सका. इस मैच में अब सिर्फ एक दिन का खेल बचा है. दूसरे और आखिरी दिन यानी रविवार को दोनों टीमों को 50-50 ओवर खेलने को मिलेंगे. ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि बारिश की वजह से पहले दिन का एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी. ऐसे में दोनों टीमें आखिरी दिन वनडे फॉर्मेट में खेलने पर राजी हो गई हैं.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा. यह टेस्ट पिंक बॉल से होगा. इस टेस्ट मैच से पहले भारत के लिए प्रैक्टिस मैच में अपनी तैयारियों को परखने का अच्छा मौका था. प्रैक्टिस मैच भी डे नाइट खेला जा रहा है. लेकिन अब देखना होगा कि दूसरे दिन बारिश का रोल कैसा रहता है. रोहित शर्मा मौजूदा दौरे पर पहली बार खेलते हुए नजर आएंगे. पहले मैच में जसप्रीत बुमराह ने कप्तानी की थी.
भारतीय टीम 3 डे नाइट टेस्ट जीते हैं
भारतीय टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे है. भारत ने पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट में मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से हराया था. भारतीय टीम ने अब तक 4 डे नाइट टेस्ट खेले हैं जिसमें उसे 3 में जीत मिली है जबकि एक में हार का सामना करना पड़ा है. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को एडिलेड में खेले गए डे नाइट टेस्ट मैच में 8 विकेट से हराया था. अब भारत के पास उस हार का बदला लेने का मौका है.
FIRST PUBLISHED : November 30, 2024, 15:07 IST