0.7 C
Munich
Sunday, March 2, 2025

IND vs PAK: 'एक घंटा पहले प्रैक्टिस…' भारतीय क्रिकेटर ने खोला राज, कहा- विराट कोहली हमेशा की तरह…

Must read


Last Updated:

श्रेयस अय्यर ने चैंपियंस ट्रॉफी में रविवार को पाकिस्तान पर छह विकेट से मिली जीत के बाद विराट कोहली की जमकर तारीफ की. इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि विराट कोहली हमसे एक घंटा पहले ही प्रैक्टिस करने पहुंच गए थे.

श्रेयस अय्यर ने विराट कोहली की जमकर तारीफ की.

हाइलाइट्स

  • भारत ने पाकिस्तान को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई.
  • विराट कोहली हमसे एक घंटा पहले प्रैक्टिस करने पहुंचे: अय्यर
  • श्रेयस अय्यर ने विराट कोहली की जमकर तारीफ की.

नई दिल्ली. भारत ने 23 फरवरी शनिवार को दुबई में पाकिस्तान को बुरी तरह हराया. भारत ने इस जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह भी पक्की कर ली . श्रेयस ने 67 गेंद में 56 रन का योगदान दिया . श्रेयस अय्यर ने चैंपियंस ट्रॉफी में रविवार को पाकिस्तान पर छह विकेट से मिली जीत के बाद विराट कोहली की जमकर तारीफ की. इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि विराट कोहली हमसे एक घंटा पहले ही प्रैक्टिस करने पहुंच गए थे.

श्रेयस ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘मैंने पाकिस्तान के खिलाफ उतने मैच नहीं खेले तो मुझे नहीं पता कि कैसा लगता . लेकिन यह दोनों टीमों के लिये चुनौतीपूर्ण था. पाकिस्तान के खिलाफ कोई भी जीत मधुर होती है क्योंकि मैच हमेशा प्रतिस्पर्धी होते हैं. यह बड़ी चुनौती है क्योंकि काफी दबाव भी होता है . यह पाकिस्तान के खिलाफ मेरा तीसरा मैच था .’’

श्रेयस अय्यर ने वनडे क्रिकेट में 51वां शतक जड़ने वाले विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा ,‘‘ मुझे कभी नहीं लगा कि विराट रनों के लिये जूझ रहा है. वह हमेशा रनों के लिये भूखा रहता है . मुझे याद है कि कल प्रैक्टिस के लिये वह हमसे एक घंटा पहले आ गया था और कुछ गेंद खेली जिसमें वह जबर्दस्त फॉर्म में लग रहा था , हमेशा की तरह .’’

श्रेयस ने इन आशंकाओं को भी खारिज किया कि कप्तान रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को फिटनेस समस्या है चूंकि दोनों पाकिस्तानी पारी के दौरान कुछ देर के लिये बाहर गए थे .उन्होंने कहा ,‘‘ जहां तक मुझे पता है , दोनों ठीक हैं . कोई भी फिटनेस समस्या नहीं है .’’ भारत का अगला मैच 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ होना है.

homecricket

‘एक घंटा पहले प्रैक्टिस…’ भारतीय क्रिकेटर ने खोला राज, कहा- विराट हमेशा…



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article