नई दिल्ली. भारतीय टीम न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है. न्यूजीलैंड ने तीसरे दिन भारत को 359 रन का लक्ष्य दिया. भारतीय टीम की ओर से पहले बैटिंग करने उतरे रोहित शर्मा 8 रन बनाकर ही आउट हो गए. उनके साथ आए यशस्वी जायसवाल ने अच्छी पारी खेली. जायसवाल शतक की ओर बढ़ रहे थे लेकिन मिचेल सैंटनर ने उन्हें आउट कर दिया.
यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करने के लिए आए थे. उन्होंने अपनी पारी में 65 गेंदों मे कुल 77 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 3 छ्क्के लगाए. जायसवाल शतक की ओर बढ़ रहे थे लेकिन मिचेल सैंटनर की गेंद पर अपना विकेट दे बैठे. 22 वें ओवर की तीसरी बॉल पर वह आउट हो गए. डैरिल मिचेल ने यशस्वी जायसवाल का शानदार कैच लपका. भारत के लिए 359 रन का लक्ष्य करना थोड़ा मुश्किल नजर आ रहा है.
सैंटनर ने अब तक लिए 3 विकेट
मिचेल सैंटनर भारत के लिए खतरनाक साबित हो रहे हैं. उन्होंने भारत के खिलाफ पहली पारी में कुल 7 विकेट अपने नाम किए थे. दूसरी पारी में भी वह शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं. अब तक वह 3 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. रोहित शर्मा, शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल उनकी गेंद पर अपना विकेट दे बैठे. ऋषभ पंत भी रन आउट हुए. सैंटनर ने थ्रो किया और ब्लंडेल ने उन्हें रन आउट किया.
FIRST PUBLISHED : October 26, 2024, 13:15 IST