Last Updated:
भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान रोहित शर्मा इंजरी का शिकार हो गए थे. इसके बाद से ही उनकी उपलब्धता पर सवाल उठ रहे थे. आइए जानते हैं टीम इंडिया के कोच ने उनको लेकर क्या कहा है?
क्या न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेंगे रोहित?
नई दिल्ली. भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का मैच 2 मार्च को खेला जाएगा. रोहित शर्मा इस मैच में खेलेंगे या नहीं यह अभी तय नहीं है. भारत पाकिस्तान मैच के दौरान वह इंजरी का शिकार हो गए थे. इसके बाद से ही उनकी उपलब्धता पर सवाल उठ रहे थे. आइए जानते हैं टीम इंडिया के कोच ने उनको लेकर क्या कहा है?
भारतीय टीम के एसिस्टेंट कोच रयान टेन डोशेट ने कहा, “वह ठीक है. आप देख सकते हैं कि वह पहले की तुलना में थोड़ा बल्लेबाजी कर रहे है. यह ऐसी चोट है जो उसे पहले भी लग चुकी है, इसलिए वह जानते हैं कि इसे कैसे ठीक से मैनेज करना है.” अगर रयान टेन डोशेट के हिसाब से देखें तो रोहित न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए दिखाई देंगे.
Champions Trophy: भारत का सेमीफाइनल मैच किससे होगा? ऑस्ट्रेलिया या साउथ अफ्रीका, यहां जानें पूरी डिटेल्स
रोहित शर्मा ने पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में बुरी तरह से आउट ऑफ फॉर्म रहे थे. उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के भारत के पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 41 रन बनाए और पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे ग्रुप ए मैच में उन्होंने 15 गेंदों पर 20 रन बनाए. हालांकि, वह वनडे में 9000 रन बनाने वाले दुनिया के सबसे तेज ओपनर बने.
रोहित शर्मा आईसीसी वनडे रैंकिंग में तीसरे स्थान पर हैं. वह रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में बड़ा प्रदर्शन करना चाहेंगे और भारत को ब्लैक कैप्स के खिलाफ खेल के 50 ओवर के प्रारूप में लगातार छठी जीत दिलाने में मदद करेंगे. देखना होगा कि वह खेलते हैं या फिर नहीं.
New Delhi,New Delhi,Delhi
March 01, 2025, 08:29 IST
टीम इंडिया के खेमे से आई गुड न्यूज, क्या न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेंगे रोहित?