नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपने अभियान की शुरुआत जीत से की है. टीम इंडिया ने अपने पहले मुकाबले में आयरलैंड को 8 विकेट से हराया. भारत ने यह मुकाबला 12.2 ओवर में जीत लिया. इस जीत के हीरो भारतीय गेंदबाजों के साथ-साथ कप्तान रोहित शर्मा रहे. भारतीय टीम ने गेंदबाजों के दम पर आयरलैंड को महज 96 रन पर समेट दिया. इसके बाद रोहित शर्मा के अर्धशतक की मदद से आसानी से मैच जीत लिया.
भारतीय टीम खिताब की दावेदार है और उसने शुरुआत भी चैंपियन के अंदाज में की है. भारतीय टीम के शुरुआती 4 मुकाबले अमेरिका में हैं. भारत और आयरलैंड का मैच न्यूयॉर्क में खेला गया. यहां की पिच बैटिंग के लिए बेहद मुश्किल थी. अनियमित उछाल वाली पिच का भारतीय गेंदबाजों ने पूरा फायदा उठाया और आयरलैंड के बैटर्स को एक-एक रन के लिए तरसा दिया. नतीजा आयरलैंड की पूरी टीम 16 ओवर में ही ढह गई. भारत की ओर से हार्दिक पंड्या ने सबसे अधिक 3 विकेट झटके. जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप को दो-दो विकेट मिले. मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल के हिस्से एक-एक विकेट आया.
T20 World Cup: रोहित से ज्यादा द्रविड़ के लिए जरूरी है वर्ल्ड कप ट्रॉफी, एक जीत से जुड़ी कप्तान-कोच की किस्मत
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के बैटर्स ने खराब पिच की परवाह किए बिना तेजी से रन बनाए. जिस पिच पर आयरलैंड के 7 बैटर दहाई की रनसंख्या नहीं छू सके, उसी पर रोहित शर्मा ने 36 गेंद पर फिफ्टी जमा दी. वे 52 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए. ऋषभ पंत ने 26 गेंद पर 36 रन की बेहतरीन पारी खेली. हालांकि, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव के लिए यह मैच अच्छा नहीं रहा. विराट एक और सूर्या 2 रन बनाकर आउट हुए.
भारतीय टीम इस जीत से 2 अंक लेकर ग्रुप में पहले नंबर पर पहुंच गई है. इस ग्रुप में भारत-पाकिस्तान समेत 5 टीमें हैं. भारत के इस प्रदर्शन ने पाकिस्तानी टीम में खौफ भर दिया होगा. भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 9 जून को है. अमेरिका और कनाडा भी भारत के ही ग्रुप में हैं. अमेरिका की टीम कनाडा को हरा चुकी है और ग्रुप में दूसरे नंबर पर है.
टी20 वर्ल्ड कप में दूसरी भिड़ंत
टी20 वर्ल्ड कप में भारत और आयरलैंड की टीमें दूसरी बार आमने-सामने आई थीं. दोनों इससे पहले 2009 के वर्ल्ड में आमने-सामने आई थीं. तब भारतीय टीम ने बाजी मारी थी. इस बार भी भारत ने जीत का सिलसिला कायम रखा है.
Tags: Icc T20 world cup, Indian Cricket Team, Shivam Dube, T20 World Cup, Team india
FIRST PUBLISHED : June 5, 2024, 07:46 IST