16.4 C
Munich
Saturday, March 22, 2025

धीमी रफ्तार से आगे बढ़ रही 'मिस्टर एंड मिसेज माही', 5वें दिन हुआ इतने करोड़ का बिजनेस, जानें टोटल कलेक्शन

Must read


नई दिल्ली. राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ की कमाई फर्स्ट वीकेंड के बाद घटती जा रही है. लेकिन मजबूती के साथ बॉक्स ऑफिस पर डटी हुई है. वैसे फिल्म ने देशभर में अब तक 20 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है. राजकुमार और जाह्नवी की फिल्म को क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यूज मिले हैं. जानिए ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ ने पांचवें दिन बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ की कमाई की है.

‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ में राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर की केमिस्ट्री को खूब पसंद किया जा रहा है. फिल्म की कहानी भी लोगों को भा गई है, लेकिन बॉक्स ऑफिस फिल्म की हर दिन की कमाई में गिरावट देखने को मिल रही है. राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर की ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ ने पहले दिन दमदार कलेक्शन के साथ शुरुआत की थी, लेकिन वीकेंड पर ही फिल्म की कमाई में इजाफा होने की बजाय हल्की गिरावट आ गई थी.

ओपनिंग डे के बाद घटने लगी फिल्म की कमाई
राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर की ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ ने पहले दिन 6.75 करोड़ का बिजनेस किया था. मूवी ने दूसरे दिन 4.6 करोड़, तीसरे दिन 5.5 करोड़, चौथे दिन 2.15 करोड़ का कारोबार किया. अब इसके 5वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं.





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article