18.5 C
Munich
Saturday, July 27, 2024

T20 World Cup 2024: टीम इंडिया का दारोमदार टॉप-3 पर , फेल हुए तो टूट सकता है रोहित का ख्वाब

Must read


नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट हमेशा से अपने बैटर्स के लिए जानी जाती है. टी20 वर्ल्ड कप में इस बार भी कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में उतरी भारतीय टीम का दारोमदार काफी हद तक टॉप-3 बैटर्स पर ही निर्भर करेगा. जैसी कि चर्चा चल रही है कि यशस्वी जायसवाल को प्लेइंग इलेवन में जगह शायद ही मिले. अगर यशस्वी प्लेइंग इलेवन से बाहर हुए तो भारत की बैटिंग लाइनअप में टॉप-3 रोहित शर्मा, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव होंगे. ये तीन ना सिर्फ भारत, बल्कि दुनिया के टॉप बैटर्स में भी शुमार हैं. इसलिए इनकी कामयाबी ही काफी हद तक तय कर देगी कि रोहित शर्मा वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतकर लाएंगे या नहीं.

टी20 वर्ल्ड कप में भारत का पहला मैच आयरलैंड से है. यह मैच बुधवार को रात 8 बजे (भारतीय समय) से खेला जाना है. भारत और आयरलैंड टी20 वर्ल्ड कप में दूसरी बार टकराएंगे. दोनों इससे पहले 2009 के वर्ल्ड में आमने-सामने आए थे. तब भारतीय टीम ने बाजी मारी थी. ओवरऑल टी20 मैचों की बात करें तो भारत और आयरलैंड 7 बार आमने-सामने आए हैं. भारत ने ये सभी मैच जीते हैं. यानी रिकॉर्ड भारत के पक्ष में है.

IND vs IRE T20 World Cup Updates: शिवम दुबे गेमचेंजर, प्लेइंग XI में लाने के लिए बड़ा फैसला ले सकती है टीम इंडिया

भारतीय टीम की मौजूदा बैटिंग लाइनअप को देखें तो टॉप-3 बैटर रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव पर ही उसके सबसे बड़े मैचविनर हैं. इसके बाद बैटिंग की संभावित लाइनअप में शिवम दुबे, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा होंगे. मिडिलऑर्डर में खेलने वाले ये चारों बैटर भी मैच जिताने की काबिलियत रखते हैं. लेकिन यह तभी होगा, जब टॉपऑर्डर अच्छी शुरुआत देगा. अगर टॉप-ऑर्डर फेल होता है तो मिडिलऑर्डर में भारत के पास बेहतरीन बैटर तो हैं, लेकिन कोई ऐसा नहीं जिसे फिनिशर कहा जा सके. यही कारण है कि क्रिकेट जानकार कह रहे हैं कि रोहित का बतौर कप्तान वर्ल्ड कप जीतने का सपना तभी सच होगा, जब वे विराट कोहली और सूर्यकुमार ज्यादा से ज्यादा रन बनाएं.

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह.

Tags: Icc T20 world cup, Indian Cricket Team, T20 World Cup, Team india



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article