16.2 C
Munich
Tuesday, July 9, 2024

सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भिड़ सकता है भारत, रोहित के पास बदला लेने का मौका

Must read


हाइलाइट्स

ऑस्ट्रेलिया को हराकर टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच सकती है टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में भारत और इंग्लैंड की टीमें भिड़ सकती हैं

नई दिल्ली. टीम इंडिया टी20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल में मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड से भिड़ सकती है. भारतीय टीम जिस ग्रुप में है, उस ग्रुप से अभी चारों टीमें सेमीफाइनल की दौड़ में बनी हुई हैं. भारत सुपर 8 में लगातार दो मैच जीतकर 4 अंकों के साथ टॉप पर है. रोहित एंड कंपनी अपने सुपर 8 के आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराकर नंबर वन पर रहते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लेगी, जहां उसका 27 जून को सामना इंग्लैंड से होगा. ग्रुप 2 से इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल मे लिए क्वालीफाई किया है. इंग्लैंड ने अमेरिका को जबकि साउथ अफ्रीका ने विंडीज को मात देकर अंतिम 4 का टिकट कटाया है.

ग्रुप 1 में टॉप पर रहने वाली टीम सेमीफाइनल में ग्रुप 2 की दूसरे नंबर पर रहने वाली टीम से भिड़ेगी. ऐसे में उम्मीद की जानी चाहिए कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) को हराकर अपने ग्रुप में नंबर वन पर रहते हुए सेमीफाइनल में एंट्री मारेगी. अगर भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच बारिश की वजह से रद्द भी हुआ तो इसमें फायदा भारत का ही होगा. टीम इंडिया 5 अंकों के साथ पहले नंबर पर रहते हुए सेमीफाइनल का टिकट कटा लेगी.

IND vs AUS Super 8 Live Updates: सेंट लूसिया से आई गुड न्यूज, बारिश थमी, धूप खिली

T20 World Cup, India Semifinal Scenario: टीम इंडिया भी हो सकती है वर्ल्ड कप से बाहर, जानिए पूरा समीकरण

भारतीय टीम सेमीफाइनल में इंग्लैंड से ले सकती है 2022 का बदला
भारत और इंग्लैंड की टीमें 2 साल पहले 2022 में टी20 विश्व कप में भी आमने सामने थीं. उस विश्व कप में इंग्लैंड ने भारत को हराकर उसके फाइनल में पहुंचने का सपना तोड़ दिया था. यह मैच एडिलेड में खेला गया था. इस मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर और विस्फोटक ओपनर एलेक्स हेल्स ने ताबड़तोड़ पारी खेलकर भारत को 10 विकेट से हराने में अहम भूमिका निभाई थी. अब टीम इंडिया के पास 2 साल पहले वाली हार का बदला लेने का मौका है.

टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल शेड्यूल
टी20 विश्व कप का पहला सेमीफाइनल 27 जून को भारतीय समय के मुताबिक सुबह 6:00 बजे से त्रिनिदाद में खेला जाएगा. दूसरा सेमीफाइनल गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में इसी दिन रात 8:00 बजे से खेला जाएगा. पहले सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया का आमना सामना हो सकता है जबकि दूसरे सेमीफाइनल में भारत और इंग्लैंड की टक्कर हो सकती है.

Tags: Icc T20 world cup, India Vs England, Team india



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article