22.5 C
Munich
Sunday, September 22, 2024

फॉलोऑन खेलने पर मजबूर होता बांग्लादेश तो भारत को मिलता कितने रन का लक्ष्य

Must read


नई दिल्ली. बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम ने चेन्नई टेस्ट में चैंपियन जैसा खेल दिखाया. टीम इंडिया ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 280 रन के बड़े अंतर से जीत 1-0 की बढ़त हासिल की. टॉस हारने के बाद भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 376 रन बनाए और फिर बांग्लादेश को 149 रन पर समेट दिया. रोहित शर्मा के पास फॉलोऑन के लिए मेहमान टीम को मजबूर करने का मौका था लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. क्या आपको पता है कि ऐसा हुआ होता तो टीम इंडिया के सामने जीत के लिए कितने रन का लक्ष्य होता.

भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में एकतरफा जीत दर्ज की. पहली पारी में 144 रन पर 6 विकेट गंवाने के बाद आर अश्विन और रवींद्र जडेजा की पारी से टीम ने शानदार वापसी की. अश्विन ने सेंचुरी जमाई जबकि जडेजा अर्धशतकीय पारी खेल आउट हुए. भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश को पहली पारी में सस्ते में समेट कर 227 रन की बड़ी बढ़त हासिल की थी. रोहित शर्मा चाहते तो मेहमान टीम को फॉलोऑन खेलने पर मजबूर कर सकते थे लेकिन उन्होंने दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने का फैसला लिया.





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article