28.6 C
Munich
Monday, July 14, 2025

स्टोक्स ने किसके सिर फोड़ा हार का ठीकरा, बताई भारत के खिलाफ कहां की गलती

Must read


Last Updated:

IND vs ENG 2nd test: इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स का मानना है कि आकाशदीप ने उनसे मैच छीन लिया. उनकी तेज इनकटर ने जो रूट, बेन डकेट, ओली पोप और हैरी ब्रुक को चकमा दिया और अपने कप्तान को बुमराह की कमी महसूस नहीं…और पढ़ें

हार के बाद बेन स्टोक्स का बयान

हाइलाइट्स

  • बेन स्टोक्स ने दिल खोलकर की आकाशदीप की तारीफ
  • हमारी जीत-हार के बीच में आकाशदीप खड़े थे
  • भारत ने इंग्लैंड को हर विभाग में हराया- बेन स्टोक्स
बर्मिंघम: सीरीज में अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे आकाशदीप ने 10 विकेट लेकर भारत की 336 रन से जीत में अहम भूमिका निभाई. भारत की इस मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में यह पहली जीत है. पांच मैच की श्रृंखला अब 1-1 से बराबर है और तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से लॉर्ड्स में खेला जाएगा.

मैच के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने स्वीकार किया कि भारत ने खेल के हर विभाग में उनकी टीम से बेहतर प्रदर्शन किया. तेज गेंदबाज आकाशदीप के ‘अविश्वसनीय’ कौशल ने मैच में निर्णायक अंतर पैदा किया. स्टोक्स ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा:

मुझे लगता है कि आकाश ने कल रात और आज सुबह पिच पर पड़ी दरार का अच्छा इस्तेमाल किया. लगातार कोण बदलने और उसका उपयोग करने की उसकी क्षमता अद्भुत है और फिर भी वह इतना सटीक है. वह उस दरार पर ध्यान केंद्रित कर रहा था. आज सुबह हैरी ब्रूक जिस गेंद पर आउट हुआ उस पर कोई भी बल्लेबाज कुछ नहीं कर सकता था.

स्टोक्स की अगुआई वाली टीम ड्रॉ में विश्वास नहीं करती लेकिन कप्तान ने कहा कि लक्ष्य पहुंच से बाहर था. उन्होंने कहा:

300 या इससे ज्यादा रन से हारना वास्तव में बहुत बड़ा अंतर है. जब हम बल्लेबाजी करने उतरे तो हमें पता था कि हमारे सामने क्या चुनौती है, लेकिन कल रात तीन विकेट और आज सुबह दो क्रिकेट जल्दी खोने से सब कुछ बदल गया.

authorimg

Anshul Talmale

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें

homecricket

स्टोक्स ने किसके सिर फोड़ा हार का ठीकरा, बताई भारत के खिलाफ कहां की गलती



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article