2.4 C
Munich
Wednesday, November 27, 2024

मैं समय काटने के लिए नहीं गया था…16 महीने बाद शतक जड़ने के बाद कोहली ने कहा

Must read


नई दिल्ली. विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में जारी पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शानदार शतक जड़ा. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज सर डॉन ब्रैडमैन के 29 शतकों के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया. विराट की शानदार शतकीय पारी की बदौलत भारत ने अपनी दूसरी पारी 6 विकेट पर 487 रन बनाकर घोषित की. विराट ने 143 गेंदों पर नाबाद शतक जड़ा. कोहली ने धैर्य और आक्रमण के शानदार मिश्रण के साथ प्रवाहमय बल्लेबाजी करते हुए पारंपरिक प्रारूप का 30वां शतक पूरा कर महान बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया.

अपने करियर की ढलान पर चल रहे कोहली ने ऑप्टस स्टेडियम में 143 गेंद में आठ चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 100 रन बनाए. उन्हें इस शतक के लिए लगभग 16 महीने और 15 टेस्ट पारियों का इंतजार करना पड़ा. उन्होंने जुलाई 2023 में पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ 121 रन बनाए. कोहली ने इस शतक के साथ 2018 में इस शहर में खेली गयी 123 रन की शानदार पारी की यादें ताजा कर दी. कोहली ने अपनी नाबाद शतकीय पारी के बाद कहा वह टीम की बेहतरी में अपना योगदान देना चाहते थे.

यशस्वी जायसवाल बने नए सिक्सर किंग… तोड़ डाला 10 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया में दिखाई दादागिरी

IPL 2025 Auction: जसप्रीत बुमराह के बराबर पैसे ले गए अर्शदीप सिंह, हुई घर वापसी

‘मैं सिर्फ टीम के हित में योगदान देना चाहता था’
कोहली ने प्रसारकों की तरफ से बात रह रहे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट से कहा, ‘जब आप अच्छा नहीं खेलते है तो आपके दिमाग बहुत कुछ चल रहा होता है. आप क्रीज पर समय बिताने के बाद कुछ गलतियां कर देते हैं. मैं सिर्फ टीम के हित में योगदान देना चाहता था, मैं सिर्फ समय काटने के लिए क्रीज पर डटे रहना नहीं चाहता था.’ उन्होंने मार्नस लाबुशेन के खिलाफ स्वीप शॉट पर चौके साथ अपना शतक पूरा किया. वह टेस्ट क्रिकेट में सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के बाद 30 शतक पूरा करने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बन गए.

कोहली ने शतक का जश्न पत्नी को ‘प्लाइंग किस’ देकर मनाया
विराट कोहली ने शतक का जश्न पत्नी अनुष्का को ‘प्लाइंग किस’ देकर मनाया. इस भारतीय दिग्गज ने कहा, ‘अनुष्का हर सुख-दुख में मेरे साथ रही हैं. वह पर्दे के पीछे होने वाली हर बात को जानती है. मुझे देश के लिए प्रदर्शन करने पर गर्व है. यह अद्भुत लगता है. अनुष्का की यहां मौजूदगी इस पारी को और विशेष बनाती है.’ गिलक्रिस्ट से बात करने के बाद कोहली ने भारतीय टीम के अन्य खिलाड़ियों के साथ स्टेडियम में मौजूद 26,166 दर्शकों की भारी तालियों का जवाब मुस्कुरा कर दिया.

Tags: IND vs AUS, India vs Australia, Virat Kohli



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article