3.2 C
Munich
Friday, November 29, 2024

ऑस्ट्रेलियाई टीम में दो फाड़…टीम इंडिया से हार के बाद मचा हाहाकार

Must read


नई दिल्ली. भारत के खिलाफ पर्थ टेस्ट हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया में हाहाकार मचा हुआ है. ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी टीम ने ऑस्ट्रेलिया को ऑप्टस स्टेडियम में टेस्ट मैच में हराया हो. इससे पहले उसकी ऑप्टस स्टेडियम में तूती बोलती थी. जहां उसने अपने चारों मैच जीतकर बादशाहत हासिल की थी. लेकिन ऑस्ट्रेलिया की हेकड़ी भारत ने निकाल दी है. भारत ने हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम में गुटबाजी की खबरें आ रही हैं. इस बारे में जब ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस से पूछा गया तो उन्होंने इसपर सफाई दी है. कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को बड़ी हार मिली है. भारत ने पांच मैचों की सीरीज बॉर्डर गावस्कर टॉफी के शुरुआती टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से हराया जो घरेलू मैदान उसकी बड़ी हार में से एक है.

पैट कमिंस से मैच के बाद जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछा गया कि क्या टीम में कोई गुटबाजी है क्योंकि बल्लेबाजों ने पर्थ में टीम को निराश किया. इस तरह की बातों को तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड के बयान के बाद हवा मिली. मैच के तीसरे दिन रविवार को ऑस्ट्रेलिया ने जब जीत के लिए 534 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 12 रन पर तीन विकेट गंवा दिया था तब हेजलवुड ने अगले दिन की योजना के बारे में पूछे जाने पर कहा था, ‘आपको यह सवाल बल्लेबाजों से पूछना चाहिए. मैं अब आराम करने की कोशिश करूंगा और अब मेरा पूरा ध्यान अगले टेस्ट मैच पर होगा.’

ईशान किशन पर लुटा दिया खजाना…आई जान में जान, कौन हैं सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन

IPL 2025 Auction: न शाहरुख खान…न उनके बच्चे पहुंचे ऑक्शन में, जूही चावला की बिटिया ने केकेआर के लिए लगाई बोली

‘जोशी ने क्या कहा, मुझे नहीं पता ‘
कमिंस ने हालांकि टीम में किसी बिखराव को नकारते हुए कहा, ‘मुझे नहीं पता कि जोशी (हेजलवुड) ने क्या कहा, लेकिन नहीं, ऐसा बिल्कुल नहीं (एकजुटता में कमी) है. कई बार ऐसा हुआ है जब बल्लेबाजों ने हम गेंदबाजों को मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकाला है और हमने भी वैसा ही किया है. यह वास्तव में एकजुट इकाई है. मैंने जितनी भी टीमों के लिए खेला है यह उनमें से सबसे ज्यादा एकजुट इकाई है.’

‘कोई समस्या नहीं’
बकौल कमिंस, ‘हम एक साथ क्रिकेट खेलने का लुत्फ उठाते हैं. हमने पिछले कुछ वर्षों में काफी उतार-चढाव देखे हैं. हमारी टीम के मुख्य खिलाड़ी वहीं है, ऐसे में कोई समस्या नहीं है. हर कोई एक-दूसरे के साथ सहज है. सबकुछ ठीक है.’ इससे पहले ‘फॉक्स क्रिकेट’ पर कमेंट्री के दौरान पूर्व दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने टीम में गेंदबाजों और बल्लेबाजों के बीच दरार को लेकर बातचीत की थी.

गिलक्रिस्ट बोले- ड्रेसिंगरूम में नहीं है यूनिटी
गिलक्रिस्ट ने हेजलवुड के बयान का जिक्र करते हुए कहा, ‘इससे पता चलता है कि ड्रेसिंग रूम में शायद एकजुटता की कमी है. मुझे साफ तौर पर नहीं पता कि ऐसा है या नहीं. हो सकता है कि मैं इसे ज्यादा तवज्जो दे रहा हूं.’वॉन ने कहा, ‘मुझे स्वीकार करना होगा, मैं इससे घबरा गया हूं. जोश हेजलवुड एक महान गेंदबाज और शानदार ‘टीम मैन’ हैं. मैंने सार्वजनिक रूप से कभी किसी ऑस्ट्रेलियाई टीम में बल्लेबाजों और गेंदबाजों में दरार की बातें नहीं सुनी है.’

वॉर्नर ने दिया ये बयान
इस दौरान हेजलवुड के टीम के लंबे समय तक साथी रहे डेविड वॉर्नर भी वहां मौजूद थे. उन्होंने कहा, ‘इस तरह की बयान की शायद जरूरत नहीं थी लेकिन मुझे नहीं लगता कि टीम में कोई दरार है.’ कमिंस से खराब लय में चल रहे अनुभवी बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन के एडीलेड टेस्ट में खेलने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मार्नस के साथ-साथ टीम के कुछ अन्य खिलाड़ी नेट सत्र में कड़ी मेहनत कर रहे हैं. वे अपने खेल में छोटी-छोटी खामियों पर काम कर रहे हैं. इस सप्ताह इस मामले में कोच के साथ बहुत बातचीत होगी.  हम जानते हैं कि वह एक शानदार खिलाड़ी है.’ सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा.

Tags: IND vs AUS, Josh Hazlewood, Pat cummins



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article