नई दिल्ली. भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट में मिली हार की हर तरफ आलोचना हो रही है. कप्तान रोहित शर्मा हर किसी के निशाने पर हैं. पूर्व भारतीय क्रिकेटर अतुल वासन ने भारत को सुझाव दिया है कि टेस्ट मैच जीतने के लिए अपने सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन के साथ उतरना चाहिए. उन्होंने खराब फॉर्म से गुजर रहे रोहित शर्मा से खुद ही बाहर हो जाने की सलाह दी है.
रोहित शर्मा की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेल रही भारतीय टीम इस वक्त 1-2 से पिछड़ चुकी है. पैट कमिंस की टीम ने चौथे टेस्ट मैच में जीत हासिल कर सीरीज में ऐसी बढ़त हासिल कि जिसके बाद अब वह ट्रॉफी नहीं गंवाने वाले. आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर रोहित शर्मा इस समय टेस्ट क्रिकेट में संघर्ष कर रहे हैं. सीरीज के 3 मैच खेलकर उन्होंने सिर्फ 31 रन ही बनाए हैं. मेलबर्न टेस्ट में मिली हार के बाद उनको बाहर किए जाने की मांग और भी तेज हो गई है.
अतुल वासन का मानना है कि 37 साल के रोहित शर्मा को सभी के हितों को ध्यान में रखते हुए साहसिक फैसला करना चाहिए. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर शुरू होने वाले अंतिम न्यू ईयर टेस्ट के लिए खुद को टीम से बाहर कर लेना चाहिए.
वासन ने ANI से कहा, “मुझे दुख होता है. वे इतने बड़े खिलाड़ी हैं. उन्हें संघर्ष करते देखना दुखद है. यह आपके करियर का अंत है. देखिए, क्या होता है… अगर आप इसे बहुत देर से छोड़ते हैं – क्योंकि लाखों प्रशंसक हैं और मुझे पता है कि आज मुझे बहुत गालियां मिलेंगी– जो प्रशंसक हैं, वे अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को संघर्ष करते हुए देखकर ये यादें संजो लेंगे. एक फैन होने के नाते आप ऐसा कभी नहीं चाहेंगे कि इतना बड़ा खिलाड़ी खेल को इन यादों के साथ छोड़ें.
यह बहुत ही मुश्किल फैसला होगा, खास करके रोहित शर्मा के लिए. वह इस बात से अच्छे से वाकिफ हैं कि वो महान भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में जगह बना चुके हैं लेकिन इस वक्त संघर्ष कर रहे हैं. एक कप्तान के तौर पर वो और भी ज्यादा सबका सम्मान हासिल करेंगे अगर खुद ही कह दें. अच्छा ठीक है, मैं अपने आप को ही प्लेइंग इलेवन से बाहर करता हूं. ऐसा करने से होगा क्या. एक टीम गेम में आपको सर्वश्रेष्ठ 11 खिलाड़ियों को चुनना होता है फिर उसमें से अपने कप्तान का चुवाव कीजिए. इसके अलावा तो कोई और तरीका नहीं होता है.
Tags: India vs Australia, Rohit sharma
FIRST PUBLISHED : December 31, 2024, 12:40 IST