-1.4 C
Munich
Sunday, January 12, 2025

रोहित शर्मा के सपोर्ट में आए नवजोत सिंह सिद्धू, टी20 वर्ल्ड कप की दिलाई याद, कहा- गौतम गंभीर को आप…

Must read



नई दिल्ली. रोहित शर्मा का बल्ला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं बोल रहा था. जिस वजह से उन्होंने पांचवें टेस्ट से खुद को बाहर करने का फैसला किया. रोहित शर्मा को कई लोग ट्रोल कर रहे हैं और कई पूर्व क्रिकेटर तो उन्हें संन्यास लेने तक कह चुके हैं. इस बीच पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू रोहित शर्मा के सपोर्ट में उतरे हैं. उन्होंने सभी को टी20 विश्व कप 2024 की याद दिलाई है.

पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्दू ने एक इवेंट के दौरान कहा, “एक टीम के रुप में सभी को अच्छा करना होता है. किसी किसी एक(रोहित शर्मा) को आप जिम्मेदार नहीं ठहरा सकते. क्या आप गौतम गंभीर को ट्रोल करेंगे. क्यों… वो भी तो टीम के हेड हैं. लेकिन आप नहीं देंगे वो भी सीरीज के बीच में रोहित शर्मा का डिसीजन कुछ भी होना था. वो 150 करोड़ लोगों के लिए खेल रहे हैं. हमारी आदत बन चुकी है. अब.”

नवजोत ने आगे कहा, “हम बस एक या दो मैच देखते हैं और किसी के परफॉर्मेंस को जज करते हैं. 6 महीने पहले वही था जिसने वर्ल्ड कप जिताया था. कप्तान का एक मानसिक दबाव होता है. विराट कोहली और बुमराह पर भी मानसिक दबाव है. बुमराह आगे चलके बड़े कप्तान बनेंगे. इमोशनली किसी को डिसीजन नहीं लेना चाहिए था. मुझे लगता है कि पब्लिक को रिसपेक्ट करना सीखना होगा.”

बता दें कि रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने साल 2024 का टी20 विश्व कप जीता था. भारत ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराया था. वहीं, रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया साल 2023 के विश्व कप के फाइनल में भी पहुंची थी. लेकिन वहां टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था. ऑस्ट्रेलिया के लिए उस मैच में ट्रेविस हेड ने शतक जड़ दिया था.

FIRST PUBLISHED : January 4, 2025, 17:14 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article