एडिलेड. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने अपने करियर में वनडे वर्ल्ड कप, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और एशेज जीती है, लेकिन बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी उनसे दूर बनी हुई है. इस बार उनका लक्ष्य इस ट्रॉफी को जीतना है. पैट कमिंस की टीम भारत के खिलाफ पहला मैच हार चुकी है. मेजबान टीम 5 मैचों की सीरीज में 0-1 से पीछे है. ऐसे में उस पर वापसी का दबाव है. पैट कहते भी हैं कि उनकी टीम वापसी के लिए तैयार है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से खेला जाना है. इस मैच से एक दिन पहले पैट कमिंस ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया के ड्रेसिंग रूम में कई खिलाड़ियों ने अभी तक बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी नहीं जीती है. हमारे लिए यह आखिरी किला फतह करने जैसा है. पिछले कुछ वर्षों में हमने चुनौतियों का सामना करके अच्छा प्रदर्शन किया है. हमें इस सीरीज में भी ऐसा ही करना होगा.’ पैट कमिंस ने 2011 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया, लेकिन भारत के खिलाफ पहला टेस्ट मैच 2017 में खेला. ऑस्ट्रेलिया 2014-15 के बाद से भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया है.
बुमराह की रफ्तार से कब तक बचेंगे, अश्विन का रिकॉर्ड तोड़ा, जहीर का निशाने पर, कपिल-कुंबले भी…
जब कमिंस से पूछा गया कि क्या उन पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने का दबाव है, तो उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि हम पर किसी तरह का दबाव है. हम अपने घरेलू मैदान पर खेल रहे हैं और अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं. हम जानते हैं कि भारत की टीम बहुत मजबूत है और हमने पिछली तीन सीरीज उनसे हारी हैं.’ उन्होंने कहा, ‘यह सीरीज बहुत महत्वपूर्ण है, लेकिन हम पुराने रिजल्ट पर ध्यान नहीं देना चाहते. गर्मियों के सत्र में जब भी हमने भारत का सामना किया है, हमने हमेशा अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश की है.’
कमिंस ने एशेज की तुलना बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से नहीं करना चाहा, लेकिन उन्होंने भारतीय टीम के खिलाफ मुकाबले को पिछले कुछ वर्षों में सबसे करीबी बताया. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह सबसे करीबी मुकाबला रहा है. एशेज का समृद्ध इतिहास है, लेकिन बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भी बहुत ही मुश्किल सीरीज रही है जैसा कि मैंने हाल के दिनों में देखा है.’ (इनपुट भाषा)
Tags: Border Gavaskar Trophy, India vs Australia, Pat cummins, Team india
FIRST PUBLISHED : December 5, 2024, 18:41 IST