1.5 C
Munich
Thursday, December 12, 2024

हम तो पिंक बॉल से खेलना अभी सीख रहे हैं… कोच ने गेंदबाजों का किया बचाव

Must read



नई दिल्ली. भारतीय बल्लेबाज पिंक बॉल के सामने ढेर हो गए. एडिलेड में जारी डे नाइट टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई तिकड़ी मिचेल स्टार्क,पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड ने पिंक बॉल से भारतीय धुरंधरों की कमजोरी उजागर की. कप्तान रोहित शर्मा से लेकर विराट कोहली तक डे नाइट टेस्ट मैच में चारों खाने चित हो गए. भारत के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भारतीय गेंदबाजों को अपनी रणनीति पर अमल करने और सही लेंथ पर गेंदबाजी करने में मुश्किलें आईं. इसका कारण गुलाबी गेंद की क्रिकेट में उनका सीमित अनुभव है. भारत अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट पर 128 रन बनाकर संघर्ष कर रहा है. और इस डे नाइट टेस्ट मैच में वह अभी ऑस्ट्रेलिया से 29 रन पीछे है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड (140) और मार्नस लाबुशेन (64) की उपयोगी पारियों से पहली पारी में 157 रन की बड़ी बढ़त हासिल की.

मोर्ने मोर्कल (Morne Morkel) ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘इस विकेट पर गुलाबी गेंद से अभी तक कुछ ना कुछ होता रहा है. अगर आप लगातार अपनी सही लेंथ पर गेंदबाजी कर रहे हैं तो कुछ गेंद ही खराब जाती हैं.आखिर में अपनी रणनीति तैयार करना और उस पर अमल करना महत्वपूर्ण होता है.मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया ने इस टेस्ट मैच में अब तक यही किया है. उन्होंने पहले दिन अच्छी गेंदबाजी की और हमारे लिए रन बनाना मुश्किल कर दिया. जब गेंद थोड़ी नरम हो जाती है तो स्कोर करना आसान हो जाता है.

सिराज की एडिलेड में हुई हूटिंग… लोकल ब्वॉय के जश्न में विलेन बना भारतीय पेसर, गुस्से पर ट्रेविस हेड ने तोड़ी चुप्पी

वह ऑफ साइड पर टूट पड़ता है… टीम इंडिया को उसकी कमजोरी पता थी, पुजारा ने बताई हेड के खिलाफ कहां हुई चूक

‘इस टेस्ट मैच में पहले दिन रात को गेंद मूव कर रही थी’
मोर्कल ने कहा, ‘जहां तक भारत का सवाल है तो मुझे लगता है कि यह टीम अभी भी यह पता लगा रही है कि गुलाबी गेंद क्रिकेट खेलने का सबसे अच्छा तरीका क्या है क्योंकि हमारे पास गुलाबी गेंद खेलने का बहुत अधिक अनुभव नहीं है. इसलिए हमारी टीम अभी गुलाबी गेंद से खेलना सीख रही है.भारतीय गेंदबाजों के प्रदर्शन के बारे में मोर्कल ने कहा, ‘अगर मैं पहले टेस्ट मैच की बात करूं तो हमारी लाइन और लेंथ शानदार थी. इस टेस्ट मैच में पहले दिन रात को गेंद मूव कर रही थी लेकिन हम उसका फायदा नहीं उठा पाए.’

‘वह एक ऐसा खिलाड़ी है जो केवल रन बनाना चाहता है’
मोर्कल ने स्वीकार किया कि भारतीय गेंदबाज अपनी रणनीति पर पूरी तरह से अमल नहीं कर पाए जिससे हेड को हावी होने का मौका मिला. उन्होंने कहा, ‘वह एक ऐसा खिलाड़ी है जो केवल रन बनाना चाहता है. एक गेंदबाज के रूप में वह आपको दबाव में रखता है. इसलिए हर गेंद पर आपके प्रदर्शन की परीक्षा होती है. उसे शुरू में संघर्ष करना पड़ा लेकिन इसके बाद वह हावी हो गया और हम पर दबाव बना दिया.

‘रणनीति पर पूरी तरह से अमल नहीं कर पाए’
मोर्ने मोर्कल ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हम अपनी रणनीति पर पूरी तरह से अमल नहीं कर पाए. हम शायद प्लान ए से प्लान बी की ओर बढ़ रहे थे. हमें इस क्षेत्र में बेहतर बनने की जरूरत है.’ भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में लगातार दूसरा डे नाइट टेस्ट हारने के कगार पर है. चार साल पहले भी उसे एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया ने हराया था.

Tags: IND vs AUS, India vs Australia



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article