नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे टेस्ट मैच के लिए मैदान पर उतर चुकी हैं. यह डे-नाइट टेस्ट एडिलेड में खेला जा रहा है. कप्तान रोहित शर्मा टीम में लौट चुके हैं. भारतीय टीम ने पर्थ में मैच जीतने वाली प्लेइंग इलेवन में 3 बदलाव किए हैं. रोहित शर्मा, शुभमन गिल और रविचंद्रन अश्विन की प्लेइंग इलेवन में वापसी हो गई है. ये तीनों खिलाड़ी पर्थ टेस्ट में नहीं खेले थे.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले बैटिंग का फैसला लिया. रोहित ने प्लेइंग इलेवन के सवाल पर बताया कि उनके समेत तीन खिलाड़ियों की वापसी हो रही है. इसके चलते देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल और वॉशिंगटन सुंदर को प्लेइंग इलेवन से बाहर जाना पड़ा है. रोहित ने पहले ही साफ कर दिया है कि वे इस मैच में मिडिल-ऑर्डर में बैटिंग करेंगे. इसका मतलब है कि यशस्वी जायसवाल के साथ केएल राहुल ओपन करेंगे. केएल राहुल और जायसवाल ने पर्थ टेस्ट में 201 रन की साझेदारी की थी. एक तरह से उनकी इस पार्टनरशिप के चलते रोहित को मिडिल-ऑर्डर में लौटना पड़ा है. रोहित ने अपने करियर की शुरुआत मिडिज-ऑर्डर से ही की थी.
सुंदर ने पर्थ में झटके थे 2 विकेट
रोहित शर्मा और शुभमन गिल की वापसी तो पक्की मानी जा रही थी. हर कोई यह मान और जान रहा था कि देवदत्त पडिक्कल और ध्रुव जुरेल को प्लेइंग इलेवन से जगह खाली करनी पड़ेगी. रविचंद्रन अश्विन की वापसी थोड़ी हैरानी भरी है. वॉशिंगटन सुंदर ने पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में अच्छी बैटिंग की थी. उन्होंने 29 रन बनाए थे. सुंदर ने इसके अलावा 2 विकेट भी झटके थे.
भारत की प्लेइंग XI: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, रोहित शर्मा, नीतीश रेड्डी, रविचंद्रन अश्विन, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैक्स्विनी, मार्नस लैबुशेन, स्टीव स्मिथ, मिचेल मार्श, ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, स्कॉट बोलैंड.
Tags: India vs Australia
FIRST PUBLISHED : December 6, 2024, 09:14 IST