0.8 C
Munich
Thursday, December 12, 2024

पिंक बॉल टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पटका, ऐसी हार याद रखेगा भारत

Must read



अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला एडिलेड में खेला गया. पिंक बॉल टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय टीम दूसरी पारी में 175 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. पहले दिन भारत पहली पारी में 180 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गया था. दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 337 रन बनाकर 157 रन की बड़ी बढ़त हासिल की. दूसरे दिन का खेल खत्म होने के वक्त भारत ने 5 विकेट पर 128 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया के सामने भारत ने जीत के लिए 19 रन का लक्ष्य रखा जिसे 3.2 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए मेजबान ने हासिल किया. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है.

पिंक बॉल टेस्ट का दूसरा दिन पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा. पहला ट्रेविस हेड की सेंचुरी के दम पर उन्होंने भारतीय टीम पर बड़ी बढ़त हासिल की और फिर टॉप 5 बैटर को आउट कर जबरदस्त कामयाबी हासिल की. भारतीय टीम दूसरे दिन का खेल खत्म होने के वक्त बैकफुट पर नजर आ रही थी. ऋषभ पंत 28 जबकि नीतीश कुमार रेड्डी 15 रन बनाकर खेल रहे थे.

दोनों पारी में बिखरी भारत की बल्लेबाजी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम पहली पारी में 180 रन पर ऑलआउट हो गई और अब दूसरी पारी में भी 5 बल्लेबाज आउट हो चुके हैं. यशस्वी जायसवाल 24 और शुभमन गिल ने 28 रन की पारी खेली. केएल राहुल 7, विराट कोहली 11 और कप्तान रोहित शर्मा महज 6 रन बनाकर आउट हुए.

भारत की प्लेइंग XI:

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, रोहित शर्मा, नीतीश रेड्डी, रविचंद्रन अश्विन, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI:

उस्मान ख्वाजा, नाथन मैक्स्विनी, मार्नस लैबुशेन, स्टीव स्मिथ, मिचेल मार्श, ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, स्कॉट बोलैंड.



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article